13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिवहन कार्यालय के अधूरे काम शीघ्र पूरा करायें

पटना : जिला परिवहन कार्यालय में काम कराने के लिए आनेवाले लोगों को नागरिक सुविधाएं मिले इसके लिए जिले में नये भवन तैयार किये जा रहे हैं. आठ जिले में जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र भवन के अधूरे काम को पूरा करने का निदेश संबंधित जिला के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को […]

पटना : जिला परिवहन कार्यालय में काम कराने के लिए आनेवाले लोगों को नागरिक सुविधाएं मिले इसके लिए जिले में नये भवन तैयार किये जा रहे हैं. आठ जिले में जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र भवन के अधूरे काम को पूरा करने का निदेश संबंधित जिला के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है, ताकि काम शीघ्र पूरा कर परिवहन विभाग को नये भवन हैंडओवर किया जाये.
भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र को शीघ्र तैयार करने के लिए इस बाबत आठों जिले के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है.
जिले में बन रहे जिला परिवहन कार्यालय सह सुविधा केंद्र में लोगों को बैठने के लिए कुरसियां, पीने के लिए शुद्ध पानी, एसी आदि की व्यवस्था हो रही है. चार जिले वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर व पूर्णिया में 10-10 काउंटर व चार जिले अरवल, कटिहार ,अररिया व शेखपुरा में छह-छह काउंटर वाले भवन तैयार हो रहे हैं. इसमें अलग-अलग काउंटर पर अलग-अलग काम होगा. वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर व पूर्णिया में 10-10 काउंटर
वाले प्रत्येक भवन के निर्माण पर तीन करोड़ 25 लाख व अरवल, कटिहार,अररिया व शेखपुरा में छह-छह काउंटर वाले भवन निर्माण पर प्रत्येक भवन दो करोड़ 30 लाख खर्च अनुमानित है. परिवहन विभाग ने सभी भवन के लिए राशि भवन निर्माण विभाग को उपलब्ध करा दिया है.
इस बार भी स्क्रूटनी बनी चुनौती
पटना :इंटर साइंस की स्क्रूटनी मंगलवार से शुरू हो जायेगी. एक तरफ जहां स्क्रूटनी का काम चलेगा, वहीं दूसरी आेर छात्रों का नाम कंप्यूटर में इंट्री की जा रही है. इस बार फिर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास स्क्रूटनी चुनौती बन गयी है. वर्ष 2014 की तरह इस बार भी स्क्रूटनी के लिए काफी आवेदन आये हैं. सोमवार तक एक लाख 71 हजार 853 उत्तर पुुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन आ चुके हैं. आवेदन करने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.
समिति के अनुसार इस बार जेइइ और दूसरे इंजीनियरिंग के साथ मेडिकल में सफल छात्रों के आवेदन छांट लिये गये हैं. ऐसे छात्रों का लगभग एक हजार आवेदन समिति के पास आये हैं. इन छात्रों के आवेदन को प्राथमिकता दी जायेगी. इन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी पहले होगी. स्क्रूटनी का रिजल्ट वेबसाइट पर ही अपलोड किये जायेंगे. अपना राेल नंबर व रोल कोड डाल कर छात्र रिजल्ट देख पायेंगे.
कंप्यूटर पर ही होगा अपडेट : इस बार स्क्रूटनी के रिजल्ट के लिए छात्रों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्क्रूटनी के साथ-साथ कंप्यूटर पर इंट्री का काम भी चल रहा है. इंट्री में परीक्षार्थी का नाम, रोल कोड, रोल नंबर के साथ उन विषयों के नाम दिये जा रहे हैं, जिसकी स्क्रूटनी के लिए परीक्षार्थी ने आवेदन दिया है. इंट्री का काम पूरा होने के बाद इसे मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा जायेगा. जिस आवेदक का मूल्यांकन केंद्र जहां पर है, वहीं पर उसकी इंट्री होगी. स्क्रूटनी होने के बाद इंट्री में बस मार्क्स को अपलोड किया जायेगा.
सबसे अधिक फिजिक्स और केमिस्ट्री : समिति के अनुसार इस बार सबसे अधिक फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय की स्क्रूटनी के लिए आवेदन छात्रों ने दिये हैं. सबसे अधिक रिजल्ट इन्हीं दोनों विषयों में खराब हुआ है.
अिधकारी बोले
स्क्रूटनी के अावेदन समिति कार्यालय में मंगाये गये हैं. आवेदन को छांट कर मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचाने का काम चल रहा है. जल्द से जल्द रिजल्ट छात्रों को मिल जायेगा.
हरिहर नाथ झा, सचिव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें