पटना : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहायक पर भड़क उठे. उन्होंने सहायक को चेतावनी भी दी और कहा कि आज के बाद वे ऐसा ना करें. हुआ कुछ यूं कि मुख्यमंत्री स्मृति पार्क में चप्पल खोलकर पूजा-अर्चना में व्यस्थ थे. उसी दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि उनके सहायक ने उनका चप्पल अपने हाथों में उठा रखा है. जैसे ही सीएम की नजर चप्पल उठाये सहायक पर पड़ी उन्होंने शिष्टाचार के नाते हल्के से डांटते हुए सहायक से पूछा कि आपको मेरा चप्पल उठाने के लिए किसने कहा.
करुणा स्तूप में पूजा करने गये थे सीएम
मुख्यमंत्री बुद्ध स्मृति पार्क में खाली पैर चप्पल खोलकर करुणा स्तूप में पूजा करने गये हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपना चप्पल बाहर ही उतार दिया था. जब वह बाहर आये तो उन्होंने देखा कि उनके सहायक उनका चप्पल लिये खड़े हैं. इसपर मुख्यमंत्री गुस्से में आ गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई मेरा चप्पल उठाए. मैं यह काम खुद करना पसंद करता हूं.
सीएम ने सहायक को डांटा
मुख्यमंत्री ने सहायक को डांटते हुए कहा कि इसी हाथ से आप पानी पिलाते हैं और इसी से चप्पल उठाये हुए हैं. आपका हाथ गंदा हो गया है. जहां से आपने चप्पल उठाया है वहां रखिये और हाथ धोकर आईए. मुख्यमंत्री की झिड़की से सहायक घबरा गया और वह चप्पल रखकर हाथ धोने चला गया. उसके बाद मुख्यमंत्री किसी और कार्यक्रम में शामिल होने चले गये.