19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 65% मतदान

पटना/भागलपुर : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार की शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत वोट पड़े. भागलपुर के गोराडीह प्रखंड में 75 व सबौर प्रखंड में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एके चौहान ने बताया कि इस चरण के मतदान में बाधा पहुंचाने के […]

पटना/भागलपुर : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार की शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत वोट पड़े. भागलपुर के गोराडीह प्रखंड में 75 व सबौर प्रखंड में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एके चौहान ने बताया कि इस चरण के मतदान में बाधा पहुंचाने के आरोप में 395 को गिरफ्तार किया गया. 20 वाहन, तीन अवैध हथियार, तीन कारतूस और "45690 बरामद किये गये. 16 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के लालगंज में दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक के बीच गोलीबारी में मुन्ना सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना बूथ नंबर 275 से
फतुहा में सबसे ज्यादा
67% मतदान : पेज 06
पंचायत चुनाव के…
काफी दूर हुई थी, इसलिए मतदान बाधित नहीं हुआ. गया के गुरुआ थाने के पकड़ी से चुनाव करा कर लौट रहे आरक्षी सत्येंद्र सिंह जीटी रोड पर दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि आरक्षी शिवशंकर सिंह घायल हो गये हैं. इनका इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मृत आरक्षी के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. श्री चौहान ने बताया कि इस चरण में 14 नक्सलग्रस्त प्रखंडाें में भी शांतिपूर्वक मतदान करा लिया गया है.
मतपत्र में प्रत्याशी के नाम नहीं रहने पर हंगामा, 16 बूथों पर कराया जायेगा पुनर्मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड की खजूरी पंचायत समेत 15 बूथों पर मुखिया प्रत्याशी का नाम नहीं रहने के कारण लोगों ने हंगामा किया. इसी तरह सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के बूथ नंबर 171 पर भी पंचायत समिति प्रत्याशी का नाम नहीं रहने के कारण मतदान को रोक दिया गया.
इन सभी 16 बूथों पर बाद में मतदान कराया जायेगा. उन्हेांने बताया कि गोपालगंज में महमदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुन्ना साह को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कैमूर में सुनील सिंह के घर से एक देसी राइफल, एक छोटा एयरगन और एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा के साथ तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. इस चरण में 57 प्रखंडों की 854 ग्राम पंचायतों के लिए 40936 महिला प्रत्याशी समेत कुल 78270 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें