7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE पंचायत चुनाव: मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान

09 : 30 AM :पंचायत चुनाव के 7वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान हो चुका है. 08 : 05 AM : समस्तीपुर: कल्याणपुर के खजूरी पंचायत के मतदाताओं का हंगामा बैलेट पेपर पर 5 मुखिया प्रत्याशियों के नाम नहीं पटना:पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार की […]

09 : 30 AM :पंचायत चुनाव के 7वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान हो चुका है.

08 : 05 AM : समस्तीपुर: कल्याणपुर के खजूरी पंचायत के मतदाताओं का हंगामा बैलेट पेपर पर 5 मुखिया प्रत्याशियों के नाम नहीं

पटना:पंचायत चुनाव के सातवें चरण में बुधवार की सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं.आज बिहार में 35 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हो रही है.पहली हिंसा की खबर प चंपारण के मझौलिया के ढोकराहां बूथ से आ रही है जहां दो पक्षों में जमकर मारपीअ हुई जिसमें 4 लोग घायल हो गए. पटना के तीन प्रखंडों फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर के सभी 394 बूथों पर 1.98 लाख वोटर मतदान कर रहे हैं.

तीनों प्रखंडों में कुल 2317 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं , जिनका भाग्य बुधवार को मतपेटियों में कैद हो जायेगा. सबसे ज्यादा फतुहा में 1144, खुसरूपुर में 602 और दनियावां में सबसे कम 571 उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. तीनों प्रखंडों को देखें, तो फतुहा में 95989 मतदाता, खुसरूपुर में 55 हजार 19 और दनियावां में 47 हजार 114 मतदाता सभी अति संवेदनशील बूथों पर मतदात कर रहे हैं. चुनाव को लेकर तीनों प्रखंड क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर बूथ पर मोटरसाइिकल पार्टी को भी ड्यूटी के लिए लगाया गया है. बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हर बूथ पर दो वोटिंग कंपार्टमेंट है. इससे हर बूथ पर मतदान जल्दी-जल्दी हो रहा है. इसके साथ ही गरमी को देखते हुए हर बूथ पर शेड और पानी की व्यवस्था बूथों पर की गई है.

पंचायतों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस को जिम्मेवारी
जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि एक- एक बूथ पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा पुलिस पार्टी होगी, जिनकी प्रतिनियुक्ति मानकों से ज्यादा की गयी है.
धमकानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सुपर जोनल दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारियों पर नजर रखेंगे, जबकि सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदाताओं को डराने-धमकानेवाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. सभी उम्मीदवारों को मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही किसी तरह का शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. शिविर में दो कुरसियां, एक टेबुल तथा ऊपर मामूली छतरी रखी जा सकती है. चुनावचिह्न से संबंधित बैनर, पोस्टर या झंडा नहीं लगाया जा सकेगा.
यहां करें अपनी शिकायत
फतुहा प्रखंड
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट – अमरेंद्र कुमार, डीडीसी- 9431818345
जोनल मजिस्ट्रेट- मनोज चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी- 9431005020
दनियावां प्रखंड
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- प्रवीण कुमार गुप्ता, एडीएम, पटना- 9835039089
जोनल मजिस्ट्रेट- अवधेश कुमार, डीआरडीए निदेशक- 9431818402
खुसरूपुर प्रखंड
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- अमरेंद्र कुमार, डीडीसी- 9431818345
जोनल मजिस्ट्रेट- ललित भूषण, एलआरडीसी, सिटी- 8544412368
जिला नियंत्रण कक्ष- 0612-2219234, 2219810

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें