वहीं इसके लिए बृजनाथी सिंह का बेटा इंजीनियर राकेश रोशन पटना व वैशाली जिलों के तमाम अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा चुका है. मंगलवार को एक बार फिर से राकेश रोशन ने डीजीपी से भेंट की और अन्य आरोपितों को पकड़ने की गुहार के साथ ही परिजनों की सुरक्षा की मांग की. राकेश ने डीजीपी को बताया कि जिन्होंने उनके पिता की हत्या की थी, वे खुलेआम घूम रहे हैं. इसके कारण उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल है. इसके बावजूद उन लोगों को सुरक्षा अब तक नहीं दी गयी है.
इसके साथ ही बताया कि इस कांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए जो एसआइटी बनी थी, वह भी शिथिल हो गयी है. पटना व वैशाली पुलिस के बीच में आपस में सामंजस्य की भी कमी है. इसके कारण अपराधी नहीं पकड़े जा रहे हैं. रोशन ने स्पीडी ट्रायल के तहत केस चलाने व निष्पक्ष एजेंसी से भी जांच कराने की मांग की.