वहां से हाइवा व टीपर के माध्यम से कचरा को बैरिया में डंप किया जाता है. बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से रोजाना 90 प्रतिशत कचरे का उठाव हो जा रहा है, लेकिन नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से दस प्रतिशत भी कचरा नहीं उठ रहा है, इससे यहां कचरे का पहाड़ बन गया है. यह स्थिति तब बनी है, जब बैरिया में कचरा डंप करने के लिए सात हाइवा, पांच टीपर और 12 काॅम्पेक्टर हैं. इसमें एक हाइवा का मासिक किराया 84 हजार व टीपर का मासिक किराया 54 हजार रुपये हैं. इसके बावजूद रोजाना शत-प्रतिशत कूड़ा उठाव नहीं हो रहा है.
Advertisement
कुव्यवस्था. कूड़ा प्वाइंटों पर कचरे का पहाड़
पटना : नगर निगम के विभिन्न वार्ड के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर कचरा जमा कर दिया जा रहा है. नूतन राजधानी अंचल के वार्ड नंबर 29, कंकड़बाग के वार्ड नंबर 10 और बांकीपुर अंचल के वार्ड नंबर 11 से रोजाना निकलने वाले कचरे को क्रमश: गर्दनीबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप, कंकड़बाग अंचल कार्यालय के […]
पटना : नगर निगम के विभिन्न वार्ड के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर कचरा जमा कर दिया जा रहा है. नूतन राजधानी अंचल के वार्ड नंबर 29, कंकड़बाग के वार्ड नंबर 10 और बांकीपुर अंचल के वार्ड नंबर 11 से रोजाना निकलने वाले कचरे को क्रमश: गर्दनीबाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप, कंकड़बाग अंचल कार्यालय के समीप और प्रेमचंद रंगशाला के समीप बनाये गये सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर जमा कर दिया जा रहा है.
वहां से हाइवा व टीपर के माध्यम से कचरा को बैरिया में डंप किया जाता है. बांकीपुर और कंकड़बाग अंचल के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से रोजाना 90 प्रतिशत कचरे का उठाव हो जा रहा है, लेकिन नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से दस प्रतिशत भी कचरा नहीं उठ रहा है, इससे यहां कचरे का पहाड़ बन गया है. यह स्थिति तब बनी है, जब बैरिया में कचरा डंप करने के लिए सात हाइवा, पांच टीपर और 12 काॅम्पेक्टर हैं. इसमें एक हाइवा का मासिक किराया 84 हजार व टीपर का मासिक किराया 54 हजार रुपये हैं. इसके बावजूद रोजाना शत-प्रतिशत कूड़ा उठाव नहीं हो रहा है.
स्वास्थ्य केंद्र आनेवाले मरीजों को होती है परेशानी
गर्दनीबाग में कूड़ा प्वाइंट के समीप ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं. पास में ही सिविल सर्जन ऑफिस भी है. मरीजों के साथ-साथ परिजनों व यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. बगल में ही गर्दनीबाग मोहल्ला भी है, जहां के लोगों को कचरे की बदबू से घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
न्यू बाइपास जाम से बढ़ी है समस्या
नूतन राजधानी अंचल के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से हाइवा या टीपर अनिसाबाद या फिर मीठापुर बस स्टैंड होते हुए बैरिया जाते हैं. कई दिनों से न्यू बाइपास पर जाम लग रहा है, जिस कारण हाइवा या टीपर एक ही ट्रीप लगा पा रहे हैं. न्यू बाइपास जाम होने के कारण कॉम्पेक्टर का कचरा भी सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर जमा कर दिया जा रहा है. इससे सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट की स्थिति और खराब हो गयी है.
दो अंचलों में रात में भी उठाया जा रहा कचरा
कंकड़बाग और बांकीपुर अंचल के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर सुबह से ही वार्ड का कचरा जमा होना शुरू हो जाता है. इन अंचलों में दिन के कचरा को रात में बैरिया डंपिंग यार्ड में पहुंचा जा रहा है. इसकी वजह न्यू बाइपास में जाम लगना है. रात में सड़क जमा नहीं होती है. इसलिए हाइवा व कॉम्पेक्टर चार-पांच ट्रीप लगाते हैं, जिससे सुबह में कचरा का बैकलॉग नहीं रहता है.
20 दिनों के अंदर नजर नहीं आयेगा कचरा
न्यू बाइपास लगातार जाम रहता है, जिससे पर्याप्त संख्या में हाइवा व टीपर बैरिया में कूड़ा डंप नहीं कर पाते हैं. दिन भर में एक से दो ट्रीप ही लग पा रहा है, जिससे बैकलॉग बढ़ गया है. 20 दिनों में प्वाइंट पर कचरा नजर नहीं आयेगा.
विशाल आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल
स्थानीय लोगों से बातचीत
मैं गर्दनीबाग के सरकारी क्वार्टर में रहता हूं. दिन भर कचरे की बदबू से परेशानी होती है. कभी-कभी लगता है कि घर छोड़ कर चले जायें. इस समस्या से सैकड़ों लोग प्रभावित हैं. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अनिता देवी, गर्दनीबाग
यह समस्या वर्षों से है. यहां से कचरा प्वाइंट हटाने को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन निगम प्रशासन की नींद नहीं खुली. अब स्थिति यह है कि कचरे की बदबू से घरों में रहना मुश्किल हो गया है. लेकिन, निगम प्रशाासन सोया है.
पप्पू खरवार, गर्दनीबाग
आवासीय कॉलोनी के समीप निगम ने कचरा प्वाइंट बना दिया है. कचरे की बदबू से महामारी फैलने की आशंका है. आसपास के लोग काफी परेशान हैं.
तारा देवी, गर्दनीबाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement