15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी को नहीं आ रही है बिहार की सुध : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस भी नीतीश सरकार की साझीदार है. रोहित बेमुला की आत्महत्या पर हैदराबाद जाकर घड़ियाली आंसू बहाने और देश की बरबादी के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों के विचार स्वातंत्र्य की रक्षा में […]

सुशील मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस भी नीतीश सरकार की साझीदार है. रोहित बेमुला की आत्महत्या पर हैदराबाद जाकर घड़ियाली आंसू बहाने और देश की बरबादी के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों के विचार स्वातंत्र्य की रक्षा में जेएनयू जाने वाले राहुल गांधी को आज बिहार की सुध नहीं आ रही है.
रोहित वेेमुला के भाई को सरकारी नौकरी देने वाले अरविंद केजरीवाल और बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान असहिष्णुता का हौवा खड़ा कर पुरस्कार लौटाने वाली कांग्रेसी–वामपंथी जमात आज कहां दुबक गयी है. क्या आज बिहार में एक छात्र की हत्या और पत्रकार को सरेआम गोलियों से भून कर जीने का अधिकार और अभिव्यक्ति की आजादी को नहीं छीना गया है. मुख्यमंत्री बताएं कि घर से शराब की बरामदगी के समय ही एमएलसी मनोरमा देवी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
तीन दिन बाद भी पत्रकार हत्याकांड में पुलिस क्या कर पायी है. अगर कानून का राज है तो अपहरण, छेड़खानी, बलात्कार, हत्या की धमकी देने वाले सत्ताधारी दल के आरोपित उन 13 विधायकों, सांसद व नेता के खिलाफ अब तक कौन सी कार्रवाई हुई है. राजबल्लभ यादव के मामले में स्पीडी ट्रायल क्यों नहीं शुरू किया गया. बिहार में शराब से ज्यादा सत्ता का नशा बोल रहा है.
जनता दरबार आज एक बजे से : जनता के दरबार में पूर्व उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास 1, पोलो रोड में मंगलवार को अपराह्न 1 बजे से किया गया है. इस कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी आम जनता से उनकी समस्याओं को सुनते और उसके समाधान की दिशा में प्रयास करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें