Advertisement
माल लदान में वृद्धि के लिए रेलवे ने किये दस नीतिगत परिवर्तन
पटना : माल लदान में वृद्धि के लिए रेलवे ने हाल ही में दस नीतिगत परिवर्तन किये हैं. इनमें पोर्ट कंजेशन चार्ज का हटना, बिजी सीजन चार्ज में छूट, दोहरे मूल्यनिर्धारण को वापस लेना और सीमेंट की ढुलाई बीसीएन रैक की आपूर्ति आदि शामिल हैं. इन निर्णयों फायदे भी बहुत हुए हैं. यह बातें रेलवे […]
पटना : माल लदान में वृद्धि के लिए रेलवे ने हाल ही में दस नीतिगत परिवर्तन किये हैं. इनमें पोर्ट कंजेशन चार्ज का हटना, बिजी सीजन चार्ज में छूट, दोहरे मूल्यनिर्धारण को वापस लेना और सीमेंट की ढुलाई बीसीएन रैक की आपूर्ति आदि शामिल हैं. इन निर्णयों फायदे भी बहुत हुए हैं.
यह बातें रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मो. जमशेद ने सोमवार को महेंद्रू घाट सभागार में हुई पूर्व मध्य रेल की समीक्षा बैठक में कही. इस बैठक में पूमरे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल एवं सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.
अगले साल तक 1.84 लाख करोड़ का होगा रेल बजट : उन्होंने कहा कि रेल बजट के आकार में वृद्धि हुई है. यह अगले वर्ष तक 1.84 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कोर सेक्टर पर आयी मंदी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे रेल परिवहन पर नकारात्मक असर पड़ा है. उन्होेंने कहा कि साल-दर-साल माल एवं यात्री भाड़े के अंतर में काफी वृद्धि हुई है.
इसी अंतर के कारण यात्री परिचालन में करीब 34 हजार करोड़ का घाटा होता है, जो माल भाड़ा से प्राप्त आय से भरा जाता है. दरअसल यात्री यातायात में प्रति यात्री प्रति किलोमीटर रेलवे द्वारा 76 पैसे का खर्च आता है जबकि यात्री भाड़ा द्वारा रेलवे को मात्र 34 पैसा प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि रेलवे के निष्पादन क्षमता पर अन्य मंत्रालयों को काफी भरोसा है. वहीं, इस वर्ष पूर्व मध्य रेल द्वारा तीन दक्षता शील्ड प्राप्त करने पर बधाई दी और पूर्व मध्य रेल के कार्य निष्पादन की प्रशंसा की.
पावर प्वायंट प्रजेटेंशन के जरिये बतायी गयी योजना : समीक्षा बैठक में यातायात के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्यों पर आधारित एक पावर प्वायंट प्रजेटेंशन की प्रस्तुति की गयी. इसमें पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक टी.पी. सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में मुख्य परिचालन प्रबंधक बीडी राय ने परिचालन से संंबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर संक्षिप्त चर्चा की. मुख्य माल भाड़ा परिवहन प्रबंधक नीरज अंबष्ठ ने माल लदान, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक उपिन्दर सिंह ने यात्री यातायात जबकि उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/ योजना बिरेन्द्र ने यातायात सुविधा एवं न्यू साइडिंग के निर्माण से संबंधित कार्य पर अपने विचार व्यक्त किये.
समय–समय पर समीक्षा बैठक करने पर की जरूरत : पूमरे के महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने सदस्य यातायात श्री मो. जमशेद के समक्ष अपनी बात रखी जिस पर रेलवे बार्ड से निर्णय या हस्तक्षेप अपेक्षित है. रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मो. जमशेद ने समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यालय एवं कार्य स्थल पर आवश्यकतानुसार समय-समय पर समीक्षा बैठक करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दो रेल बजट में काफी परिवर्तन हुए हैं तथा अब बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement