मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के केवड़ा और शहबाजपुर मतदान केंद्रों पर दो वृद्ध बीमारी की हालत में भी मतदान केंद्र तक पहुंचे. केवड़ा निवासी 88 वर्षीय गिन्नी साव और शहबाजपुर निवासी 95 वर्षीय मुनारिक राम ने बताया कि वे बीमार हैं. आने का मन नहीं था. तभी लोकतंत्र के इस महान पर्व का ख्याल आया और सारी बीमारी भूल कर वह मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया ताकि अच्छा प्रतिनिधि चुन सकें, जो पंचायत के विकास में योगदान दे.
वहीं, सोनावां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, महम्मदुपर बूथ संख्या 58 पर वृद्ध रामदयाल मतदान करने पहुंचे थे. इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय, बराठपुर बूथ संख्या 60 में भी वृद्ध दंपती मतदान के लिए पहुंचे थे.इन लोगों की पीड़ा थी कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं है.