10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों को बेली रोड आने से रोका, खगौल-फुलवारी-अनिसाबाद रूट में जाम

पटना : पश्चिम दिशा की ओर से आने वाले ट्रकों को बेली रोड पर आने से रोक दिया गया है. इन ट्रकों को अब दानापुर के सगुना मोड़ से खगौल, फुलवारी, अनिसाबाद होते हुए न्यू बाइपास पर जाने की इजाजत दी जा रही है. इससे बेली रोड पर परेशानी खत्म तो हो गयी, लेकिन फुलवारी, […]

पटना : पश्चिम दिशा की ओर से आने वाले ट्रकों को बेली रोड पर आने से रोक दिया गया है. इन ट्रकों को अब दानापुर के सगुना मोड़ से खगौल, फुलवारी, अनिसाबाद होते हुए न्यू बाइपास पर जाने की इजाजत दी जा रही है. इससे बेली रोड पर परेशानी खत्म तो हो गयी, लेकिन फुलवारी, अनिसाबाद मार्ग में जाम की स्थिति हो गयी. इसका असर जानीपुर व नौबतपुर जाने वाले मार्ग पर भी दिखने लगा.
जाम की समस्या बुधवार देर रात से ही शुरू हो गयी. रात्रि में आम वाहनों की संख्या कम थी, जिसके कारण उस समय विशेष परेशानी नहीं हुई. लेकिन गुरुवार की सुबह कुछ ही देर में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. ट्रक चालकों को भी समझ नहीं आया और वे एक के बजाये दूसरी लेन में प्रवेश कर गये.
जल्दी निकलने की होड़ में आम लोगाें ने जाम की स्थिति और भी गंभीर कर दिया. वीआइपी मूवमेंट के कारण भी जीरो माइल पर कुछ-कुछ देर के लिए वाहनों को रोका गया था और फिर इसके कारण भी जाम की समस्या न्यू बाइपास पर उत्पन्न हो गयी. हालांकि दस बजे दिन के बाद ट्रक तो अपनी लाइन से ही खड़े थे, आम लोगों के वाहन धीरे-धीरे सरकने लगे थे. फुलवारी-अनिसाबाद मार्ग में काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आम लोगों के वाहनों को निकाला.
वाहनों की संख्या बढ़ी
बेली रोड से वाहनों के आवागमन पर रोक के बाद खगौल-फुलवारी-अनिसाबाद मार्ग में अचानक ही वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हो गया. उस मार्ग पर इन ट्रकों को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती नहीं थी. केवल दानापुर व सगुना मोड़ व उसी इलाके में पांच जगहों पर फोर्स की तैनाती की गयी थी, जो ट्रकों को बेली रोड व दानापुर-पटना मार्ग पर जाने से रोक रहे थे और उन्हें सगुना मोड़ की ओर बढ़ने का इशारा कर रहे थे.
ओल्ड बाइपास पर वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है. न्यू बाइपास के लगातार जाम रहने के कारण लोग अब महात्मा गांधी सेतु पुल या जीरो माइल से दीदारगंज की ओर जाने के लिए ओल्ड बाइपास का उपयोग कर रहे हैं. इस कारण वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें