महिला ने एसएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
पटना : मेरे पति रोज शराब पीकर आते हैं और बच्चों सहित मेरी पिटाई करते हैं. पति की इस रोज-रोज की प्रताड़ना से मैं काफी परेशान हूं. एसएसपी साहब, मुझे मेरे पति से बचाइए. यह पीड़ा है राजेंद्रनगर निवासी आशा की.
वह कहती हैं, पति की प्रताड़ना से तंग आकर मैं घर छोड़ राजेंद्रनगर में रह रही हूं. पुलिस से शिकायत के बाद भी पति अजय कुमार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने पर आशा को मजबूरन एसएसपी से शिकायत करनी पड़ी. दरअसल, आशा ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर और बच्चों पर लगातार जुल्म होता देख कर इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की थी, लेकिन इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज कराने की जगह घरेलू मामला बता कर आपस में ही सुलह करने को कहा.
लेकिन, जब आशा ने पति द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने की बात कही, तो इंस्पेक्टर का जवाब था, बच्चे अजय के हैं, तो उनको दूसरा कौन मारने आयेगा. ऐसे में रविवार को आशा पति के जुल्म की शिकायत करने एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंची.
शराब ने किया बरबाद : आशा बाढ़ क्षेत्र के हथिदह थाने की मूल निवासी है. शादी के कुछ दिनों के बाद ही पति अजय को शराब की लत लग गयी. अजय ने शराब के चक्कर में घर के सभी कीमती समान बेच डाले. इस दौरान उसका सब्जी का व्यवसाय भी पूरी तरह बरबाद हो गया. एक बार तो वह पति को छोड़ कर गांव चली गयी थी, लेकिन बाद में फिर पति के पास पटना आ गयी. इसके बाद भी पति में कोई सुधार नहीं हुआ. वह पैसे के लिए अक्सर पत्नी की पिटाई करता था, पैसे नहीं देने के बाद वह बच्चों को भी मारने लगा.