Advertisement
असामाजिक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की मूर्ति, ग्रामीणों ने किया हंगामा
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोना गांव मोड़ के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की अलहे सुबह तोड़ डाली. जैसे ही प्रतिमा तोड़ने की बात आसपास के गांवों में पहुंची, तो देखते- देखते हजारों की संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये और नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोना गांव मोड़ के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की अलहे सुबह तोड़ डाली. जैसे ही प्रतिमा तोड़ने की बात आसपास के गांवों में पहुंची, तो देखते- देखते हजारों की संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये और नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को सुबह साढ़े सात बजे से जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. मौके की नजाकत को देखते हुए पिपलावां बाजार की सारी दुकानें स्वतः बंद हो गयीं.
वहीं, घटना की जानकारी पाकर नौबतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. करीब चार घंटे तक हंगामा होते रहा. लोग हाथों में लाठी- डंडा लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही. हालात बेकाबू होते देख थानाप्रभारी संजीव कुमार ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचित किया.इसके बाद सिटी एसपी सत्यप्रकाश,फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार व दानापुर के अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार समेत नौबतपुर के आसपास के कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया.काफी प्रयास के बाद आक्रोशित शांत हुए.
ग्रामीणों का कहना था कि बीते दो साल में इस तरह की यह तीसरी घटना है. काफी समझाने के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस बात पर सहमति बनी की मंदिर में फिर से हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाये. मंदिर की चहारदीवारी का निर्माण हो.
असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाये. एक पुलिस चौकी का निर्माण हो. इन तमाम मुद्दों पर सिटी एसपी सत्य प्रकाश के आश्वासन के बाद सहमति बनी और तब जाकर ग्रामीण नरम हुए.
क्या कहना है सिटी एसपी का
पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसे जल्द- से -जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. फिलहाल मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा और नयी मूर्ति को विधि- विधान से स्थापना की जायेगी. गांव में अब माहौल सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement