11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मिनट से ज्यादा समय तक मिरगी का दौरा है खतरनाक

पटना: पांच मिनट से अधिक मिरगी का दौरा रहे और उसे एक घंटा के अंदर कंट्रोल नहीं किया गया, तो मौत हो सकती है. मिरगी पर हाल ही में किये गये एक शोध में यह पाया गया है कि पांच मिनट से आधा घंटा तक लगातार मिरगी आनेवाले 100 में से 34 लोगों की मौत […]

पटना: पांच मिनट से अधिक मिरगी का दौरा रहे और उसे एक घंटा के अंदर कंट्रोल नहीं किया गया, तो मौत हो सकती है. मिरगी पर हाल ही में किये गये एक शोध में यह पाया गया है कि पांच मिनट से आधा घंटा तक लगातार मिरगी आनेवाले 100 में से 34 लोगों की मौत हो जाती है. उक्त बातें आइजीआइएमएस न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ने कहीं. वे रविवार को दो दिवसीय नेशनल एप्लेप्सी अपडेट के समापन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मिरगी की बीमारी नवजात से 15 साल तक के बच्चों में तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में परिजनों को चाहिए कि वह तुरंत न्यूरो के डॉक्टर से मिलें. कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से आये न्यूरो के डॉक्टरों ने न्यूरोलॉजिकल की समस्या पर अपने-अपने विचार रखे. बेंगलुरु के नीमेंस कॉलेज से आये डॉ संजीव सिन्हा ने कहा कि स्टेट्स एप्लेप्टिक्स पर इन दिनों शोध जारी है. यह वह बीमारी है जो मिगरी आने पर हमेशा बनी रहती है. उन्होंने कहा कि मिरगी की शिकायत महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है.

लोगों को जागरूक करने की है जरूरत
कार्यक्रम के अंतिम दिन एम्स दिल्ली की डॉ मंजरी त्रिपाठी, एप्लेप्सी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह आदि ने अपने विचार रखे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी मिरगी के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कोलकाता निमेंस कॉलेज के न्यूरो सर्जन डॉ नीतीश कुमार ने कहा कि मिरगी के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने इससे बचाव के बारे में भी बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें