10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के खिलाफ बोलने पर महिला को मारा चाकू

पटना/बिहटा : शनिवार को बिहटा के चकमुंजे गांव में अवैध शराब का धंधा करनेवाले कारोबारियों का विरोध करना एक महादलित परिवार के लोगों को काफी महंगा पड़ा. विरोध करने पर हथियार से लैस लोगों ने शांति देवी के घर पर हमला बोल दिया और शांति देवी की गोतनी पर चाकू से प्रहार कर घायल कर […]

पटना/बिहटा : शनिवार को बिहटा के चकमुंजे गांव में अवैध शराब का धंधा करनेवाले कारोबारियों का विरोध करना एक महादलित परिवार के लोगों को काफी महंगा पड़ा. विरोध करने पर हथियार से लैस लोगों ने शांति देवी के घर पर हमला बोल दिया और शांति देवी की गोतनी पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया.

इतना ही नहीं घर की महिलाओं के साथ मारपीट व र्दुव्‍यवहार भी किया. घटना के बाद स्व सरयुग नट की पत्नी शांति देवी बिहटा थाना पहुंची और हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

घर के नजदीक होता था अवैध शराब का कारोबार

मारपीट में घायल शांति देवी ने बताया कि चकमुंजे निवासी रामईश्वर यादव के घर के समीप अवैध शराब का कारोबार होता है. जहां प्रतिदिन शराबियों की भीड़ लगी रहती है. शराब पीने के बाद शराबी घर के सामने ही गाली-गलौज व ईल हरकत करते रहते हैं , जिसका हमेशा विरोध किया जाता है.

इसी विरोध के कारण शनिवार को शराब कारोबारी रामईश्वर यादव व उसके पुत्र लालू यादव, उमेश यादव, पट्ठा यादव व अमित यादव ने हरवे -हथियार से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिया और आरोप लगाया कि उसकी बकरी उनके खेत में प्रवेश कर गयी थी.

इस हमले के बाद मेरी पुत्री नीतू कुमारी, पुत्र राजेश कुमार, पतोहू विभा देवी व गोतनी नागवंती देवी ने पहुंच कर इस घटना का विरोध किया, तो उन लोगों ने नागवंती देवी को चाकू मार कर जख्मी करते हुए हथियार का भय दिखा कर सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

ग्रामीण जुटे तो बची जान

शोर सुन कर ग्रामीणों की भीड़ जुटी, तो उन लोगों की जान बची. वहीं उनलोगों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर बिहटा थाना में केस किया, तो रात्रि में बेटी व पतोहू को उठा ले जायेंगे. इधर, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नागवंती देवी व शांति देवी को प्राथमिक उपचार के लिए बिहटा रेफरल अस्पताल में भरती कराया है.

थानाप्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता ने रामईश्वर यादव, उमेश यादव व लालू यादव समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें