पटना : रिटायर आइएएस अधिकारी पंचम लाल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उनके गोपालगंज या सासाराम से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. दो दिन पहले वीआरएस लेनेवाले आइएएस अधिकारी केपी रामय्या के भी चुनावी मैदान में उतरने के कयास लगाये जा रहे हैं.
इससे पहले पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजकुमार सिंह भी भाजपा से जुड़ कर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. श्री सिंह को सुपौल या आरा से लड़ाया जायेगा. केंद्र सरकार से सचिव स्तर के पद से रिटायर हुए आरएसवी पांडे के वाल्मीकि नगर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है.
श्री पांडे इस इलाके में सक्रिय रहे हैं. झारखंड संवर्ग के एक आइएएस अधिकारी के भी महाराजगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं. अधिकारियों के चुनाव लड़ने की परंपरा राज्य में पुरानी रही है. बिहार संवर्ग के आइएएस अधिकारी रहे यशवंत सिन्हा केंद्र में मंत्री रहे हैं. श्री सिन्हा अभी झारखंड से सांसद हैं. डीजीपी पद से रिटायर डीपी ओझा भाकपा माले से मैदान में उतर चुके हैं.
रिटायर अधिकारी मुनिलाल सासाराम से सांसद व केंद्रीय मंत्री भी रहे. पूर्व पुलिस अधिकारी ललित विजय सिंह भी केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. विधान परिषद के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र कुमार चौधरी झंझारपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह किस दल से प्रत्याशी होंगे, यह अभी तय नहीं किया है.