15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते में दवा नहीं खरीदी, तो कार्रवाई

जमीन विवाद में फायरिंग पटना सिटी. 12 कट्ठे जमीन को लेकर बढ़ा मामला, छह जख्मी पटना सिटी :मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट पर दो पक्षों में कायम जमीन के विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया. दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी व पथराव के साथ आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग भी हुई. फायरिंग […]

जमीन विवाद में फायरिंग
पटना सिटी. 12 कट्ठे जमीन को लेकर बढ़ा मामला, छह जख्मी
पटना सिटी :मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट पर दो पक्षों में कायम जमीन के विवाद ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया. दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी व पथराव के साथ आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग भी हुई. फायरिंग की घटना में एक युवक जख्मी हो गया.
जख्मी युवक मगन राय का 32 वर्षीय पुत्र जैकी राय है, जिसे कमर में गोली लगी है. जख्मी को उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया. वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया.
इधर पथराव व रोड़ेबाजी की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग दोनों पक्ष से जख्मी हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पांच थानों की पुलिस व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया.
डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त स्थल पर 12 कट्ठे की जमीन का विवाद है, जिसमें शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक पक्ष के लोगों ने विवादित जमीन पर झोंपड़ी डालने का कार्य आरंभ किया, तो दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन का विवाद कैलाश देवी व महताब राय के बीच है.
इसी दरम्यान झगड़ा व कहासुनी के बीच दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया. घटना में एक पक्ष से ललकू राय, इंद्रजीत राय व वशिष्ठ राय और दूसरे पक्ष से जगदीश राय, रोगन राय व विनोद राय जख्मी हो गये. इधर, तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस टीम कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. इस मामले में पांच लोग हिरासत में लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें