Advertisement
बिहटा में ट्रक से कुचल कर इंजीनियर की मौत
बिहटा : गुरुवार की रात पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में बिहटा ,आनंदपुर होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थान के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. हादसे में घटनास्थल पर युवा इंजीनियर की मौत हो गयी, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बिहटा, अमनाबाद निवासी बैंककर्मी राधेश्याम राय के पुत्र इंजीनियर […]
बिहटा : गुरुवार की रात पटना-बक्सर मुख्य मार्ग में बिहटा ,आनंदपुर होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थान के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. हादसे में घटनास्थल पर युवा इंजीनियर की मौत हो गयी, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मृतक की पहचान बिहटा, अमनाबाद निवासी बैंककर्मी राधेश्याम राय के पुत्र इंजीनियर ऋषिकेश कुमार(22) और घायल दानापुर ,बाटा रामजीचक निवासी मंटू कुमार (24) के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल मंटू को गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर आइएएस की तैयारी कर रहा था. गुरुवार को वह दानापुर से एक रिश्तेदार के यहां से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था. आनंदपुर होमगॉर्ड प्रशिक्षण केंद्र के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. थानाप्रभारी राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि फरार ट्रकचालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement