Advertisement
पंचायत चुनाव: गरमी पर हावी रहा वोटरों का उत्साह
पालीगंज :पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के दौरान सोमवार को मढ़ौरा की जलपुरा पंचायत स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओ की लंबी कतार लगी रही, लेकिन मतदान की प्रक्रिया पीठासीन पदाधिकारी के कारण धीमी गति से चलती रही. दरियापुर की पेपुरा पंचायत के प्रावि व उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं […]
पालीगंज :पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के दौरान सोमवार को मढ़ौरा की जलपुरा पंचायत स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओ की लंबी कतार लगी रही, लेकिन मतदान की प्रक्रिया पीठासीन पदाधिकारी के कारण धीमी गति से चलती रही.
दरियापुर की पेपुरा पंचायत के प्रावि व उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं रही और मतदान का कार्य शांतिपूर्ण चलता रहा. सरसी पिपरदाहा पंचायत के बीबीपुर केंद्र संख्या 43 पर वोट डालने के इंतजार में वृद्ध पुरुष व महिलाएं खास कर जमीन पर बैठे रहे. जहां पदाधिकारियों द्वारा न पेयजल और न ही टेंट की व्यवस्था की गयी थी. सभी लोग धूप के तपिश में जलते रहे.
भेड़हरिया इंगलिश की सियारामपुर पंचायत स्थित प्रावि मतदान केंद्र पर गरमी व धूप का असर नहीं देखने को मिला. मतदाता बड़े ही उत्साह के साथ लाइन में लगे रहे और वोट डालने में मशगुल रहे. आर्दश मतदान केंद्र धरहरा केंद्र संख्या 138 व 137 पर महिलाओं के बीच उत्साह का माहौल रहा.
महिला पुलिसकर्मियों की देखरेख में महिला मतदाता शांतिपूर्ण मतदान करती नजर आयीं. इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं के बच्चों के खेलने का पुख्ता इंतजाम किया गया था. वृद्ध व बीमार मतदाताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया था.
रानीपुर कुरकुरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर गति के साथ महिलाएं , नौजवान व पुरुष मतदान करते रहे. कई मतदान केंद्रों के आसपास में देखा गया कि प्रत्याशियों द्वारा वोटरों के लिए जलपान के अलावा अन्य चीजों का ख्याल रखा गया. निकरपुरा पालीगंज पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 9, 10 व 11 पर वोटर चिलचिलाती धूप की बगैर परवाह किये कतार में लगे रहे. प्रत्याशी लाइन में लगे वोटरो को समझाने में जुटे रहे, जिसे सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बन कर देखते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement