10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक-रुक कर लगता रहा जाम

पटना : ट्रक को रोकिए, शादीवाली बोलेरो व बस को आगे निकालिए. कुछ इसी अंदाज में गुरुवार को भी यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन पुलिसकर्मियों के साथ जीरो माइल के पास जाम छुड़ा रहे थे. दरअसल बीते 12 दिनों से लग्न में वाहनों का प्रेशर महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर बढ़ गया है. […]

पटना : ट्रक को रोकिए, शादीवाली बोलेरो व बस को आगे निकालिए. कुछ इसी अंदाज में गुरुवार को भी यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन पुलिसकर्मियों के साथ जीरो माइल के पास जाम छुड़ा रहे थे. दरअसल बीते 12 दिनों से लग्न में वाहनों का प्रेशर महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर बढ़ गया है. इस वजह से लगातार रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही है .
परिचालन का गणित बिगड़ता देख लग्नवाले वाहन व एंबुलेंस को पुलिसकर्मियों की टोली मालवाहक वाहनों व ट्रकों को सड़क किनारे खड़ा कर आगे निकाल रही. यही नीति यात्री वाहनों पर भी अपनायी जा रही है. थानाध्यक्ष बताते हैं कि समय पर शादी-ब्याहवाले वाहन गंतव्य स्थान पर पहुंच जायें, इसी कोशिश में लगे हैं. जाम की यह स्थिति सुबह व शाम में ज्यादा गंभीर होती है. यूं तो दिन भर ही रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रहती है.
जाम की स्थिति एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पश्चिम में नंदलाल छपरा तक व पूरब में पटना-मसौढ़ी मोड़ से आगे करमलीचक तक कायम थी. इधर, सेतु पर भी दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार थम रही थी.
स्थिति यह थी कि सुबह जाम में जब दर्जनों बरातियों व दूल्हे की गाड़ियां फंसी थीं, तो थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों की मदद से फंसे वाहनों को आगे निकालने के लिए मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक रहे थे. पुलिसकर्मियों की मानें, तो अनुमान के मुताबिक एनएच व गांधी सेतु पर प्रतिदिन 45 हजार छोटे -बड़े, यात्री व मालवाहक वाहनों का दबाव रहता है. शादी-ब्याह के मौसम में यह आंकड़ा 60 हजार पार कर जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें