Advertisement
कोचिंग गयी छात्रा की चक्कर आने से मौत
दनियावां : प्रखंड के मछरियावां गांव में गुरुवार को कोचिंग करने गयी छात्रा की मौत चक्कर आने से हो गयी. मौत के बाद कोचिंग में अफरा -तफरी मच गयी. बताया जाता है कि फतुहा थाने के गौरीपुंदाह निवासी संजू कुमार की पुत्री लुसी कुमारी(12वर्ष)अपने नाना विजेंद्र प्रसाद के यहां मछारियावां गांव में ही कोचिंग में […]
दनियावां : प्रखंड के मछरियावां गांव में गुरुवार को कोचिंग करने गयी छात्रा की मौत चक्कर आने से हो गयी. मौत के बाद कोचिंग में अफरा -तफरी मच गयी. बताया जाता है कि फतुहा थाने के गौरीपुंदाह निवासी संजू कुमार की पुत्री लुसी कुमारी(12वर्ष)अपने नाना विजेंद्र प्रसाद के यहां मछारियावां गांव में ही कोचिंग में तीसरी क्लास में पढ़ती थी. गुरुवार को लुसी रोजाना की भांति सुबह सात बजे अपने नाना के घर से कोचिंग के लिए गयी.
जहां पहुंचते ही उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गयी. ग्रामीण और शिक्षक उसे फतुहा अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने शव का दाह -संस्कार कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि लुसी को कुछ दिन पहले चेचक हो गया था, जिससे वह काफी कमजोर हो गयी थी. शायद इसी कारण लू लगने से उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement