बिहटा : बीते एक सप्ताह पूर्व बिहटा लई मुख्य मार्ग में विलाप गांव के समीप ट्रक के धक्के से घायल मुन्ना कुमार का मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताते चले की बीते सोमवार को मुन्ना कुमार अपनी बाइक से बहन और बूआ को लेकर शादी का समान खरीदने बिहटा जा रहा था.
मुख्य मार्ग में अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार कर फरार हो गया था. गंभीर रूप से घायल युवक मुन्ना कुमार को पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है स्थानीय लोग भी घटना को लेकर मर्माहत हैं.