बाइक सवार युवकों को जब आसपास के लोग पिटते देखा, तो बीच बचाव करने चले गये.खुद को लोगों से घिरता देख वाहन में से किसी ने गोली चला दी, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
Advertisement
नौबतपुर में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी
नौबतपुर: रविवार की देर शाम करीब 8:30 बजे के आसपास नौबतपुर पड़ाव पर उस समय अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया जब मनेर से नौबतपुर तिलक समारोह में शामिल होने आये लोगों ने वर्चस्व को लेकर गोली चला डाली़ वह तो गनीमत है की कोई हताहत नहीं हुआ.घटना के बाद भाग रहे छह लोगों […]
नौबतपुर: रविवार की देर शाम करीब 8:30 बजे के आसपास नौबतपुर पड़ाव पर उस समय अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया जब मनेर से नौबतपुर तिलक समारोह में शामिल होने आये लोगों ने वर्चस्व को लेकर गोली चला डाली़ वह तो गनीमत है की कोई हताहत नहीं हुआ.घटना के बाद भाग रहे छह लोगों को पुलिस ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
जानकारी के मुताबिक रविवार को नौबतपुर बाजार में कृष्णा यादव के पुत्र का तिलक समारोह था. इसी में शामिल होने आये मनेर के महीनावां निवासी लड़की के पिता सत्येंद्र कुमार राय,छोटू कुमार,बिट्टू कुमार,मुकेश कुमार,नितेश कुमार व मदन मुरारी समेत कई लोग वाहन पर सवार होकर नौबतपुर आ रहे थे.इसी दौरान नौबतपुर पड़ाव पर पूर्व से भीषण जाम लगा था, जिस वाहन पर ये लोग सवार थे उसके ठीक आगे एक बाइक पर निसरपुरा निवासी सुगम कुमार अपने दोस्त बिट्टू के साथ था. जाम एवं ओवरटेक को लेकर बाइक सवार से बोलेरो पर बैठे लोगों की कहासुनी हो गयी . बात-बात देखते मारपीट में तब्दील हो गयी़
बाइक सवार युवकों को जब आसपास के लोग पिटते देखा, तो बीच बचाव करने चले गये.खुद को लोगों से घिरता देख वाहन में से किसी ने गोली चला दी, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
मारपीट में एक युवक जख्मी
घटना के बाद भाग रहे छह लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.घटना में सुगम नामक युवक जख्मी हो गया, जिसे रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज़ के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया. हालांकि, पकडे गये लोगों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement