Advertisement
58 परिवारों ने मांगी जमीन
पटना : संत माइकल के पास से विस्थापित हुए 58 परिवारों ने फिर से जमीन की मांग शुरू कर दी है. सभी परिवार अब पटना के डीएम से मिल कर जमीन की मांग करेंगे. वे बिहार सरकार से बिंद टोली की तर्ज पर तीन-तीन डिसमिल जमीन की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर अांबेडकर हरिजन […]
पटना : संत माइकल के पास से विस्थापित हुए 58 परिवारों ने फिर से जमीन की मांग शुरू कर दी है. सभी परिवार अब पटना के डीएम से मिल कर जमीन की मांग करेंगे. वे बिहार सरकार से बिंद टोली की तर्ज पर तीन-तीन डिसमिल जमीन की मांग कर रहे हैं.
इसे लेकर अांबेडकर हरिजन परिवार ने दीघा गेट संख्या 83 से 86 के विस्थापितों ने बैठक के बाद यह फैसला लिया है. बैठक में संतोष कुमार, मनकी देवी, उषा देवी, शीला देवी, राधिका देवी, राजकुमार व विजया देवी ने कहा कि हाइकोर्ट ने भी प्रशासन को आदेश दिया है कि भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें. इसके बाद भी जमीन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे पटना सदर उप प्रमुख नीरज यादव ने हाइकोर्ट के फैसले के मुताबिक प्रशासन से जमीन देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि डीएम से मिल कर अपील की जायेगी कि सभी विस्थापितों को जमीन देने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement