10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्वरित विकास को देखकर मोदी परेशान : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार के काम और त्वरित विकास को देखकर सुशील कुमार मोदी परेशान हो जाते हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दो-दो बार केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बिहार में ठप पड़ी […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार के काम और त्वरित विकास को देखकर सुशील कुमार मोदी परेशान हो जाते हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दो-दो बार केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बिहार में ठप पड़ी एनएच की परियोजनाओं को जल्द शुरू कराने की मांग की. यह देख कर सुशील मोदी बेचैन हो गये हैं.

महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और राज्य में एनएच के काम में तेजी के लिए उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और बिहार की लंबित परियोजनाओं को पूरा करने की मांग की है.

सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी जी महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने, बीपी मंडल पुल का नर्मिाण, एनएचडीपी-चार के अंतर्गत एनएच 107 की महेशखूंट से होकर पूर्णिया तक की सड़क का चौड़ीकरण की परियोजना ठप पड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की सडकें आज भी मजबूत हैं और कल भी मजबूत थीं, हालत तो खराब एनएच की हुई है, जिस पर चलना मुश्किल हो गया है. इसीलिए तो बिहार सरकार उन तमाम एनएच पर बोर्ड लगा रही है, जो केंद्र सरकार के तरफ से बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें