Advertisement
ताड़ी पीकर किया प्रदर्शन, आठ लोग गिरफ्तार
पटना : ताड़ी की बिक्री और खुलेआम पीने पर लगी रोक के बाद गांधी मैदान पुलिस ने सोमवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई की. ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पासी समाज के लोगों ने कारगिल चौक के समीप जब ताड़ी पीनी शुरू की, तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान आठ लोग […]
पटना : ताड़ी की बिक्री और खुलेआम पीने पर लगी रोक के बाद गांधी मैदान पुलिस ने सोमवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई की. ताड़ी पर प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पासी समाज के लोगों ने कारगिल चौक के समीप जब ताड़ी पीनी शुरू की, तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान आठ लोग पकड़े गये. पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है और एफआइआर दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है.
दरअसल सरकार द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद पासी समाज के लाेग इसका विराेध कर रहे हैं. ताड़ी को पेड़ से उतारना और उसे बेच कर अपनी जीविका चलाने का कार्य करने वाला यह समाज प्रतिबंध के बाद विरोध में है. इसी बात को लेकर सोमवार को समाज के लोग पासी अस्तित्व बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सड़क पर विरोध प्रदर्शन पर उतर आये. इसमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान वह लोग ताड़ी के साथ उसको रखने वाले मिट्टी के बरतन लबनी भी लिये हुए थे.
प्रदर्शन करते हुए ये लोग कारगिल चौक और पुलिस कंट्रोल रूम के बीच ताड़ी पीने लगे. इस दौरान मौजूद गांधी मैदान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. सार्वजनिक स्थान पर ताड़ी पीने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें अजीत चौधरी समेत आठ लोग शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इनका मेडिकल कराया है. इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. हालांकि संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन किया था. अनुमति नहीं दी गयी, तो विरोध स्वरूप उन्होंने ताड़ी लेकर प्रदर्शन किया.
नया कानून बनने के बाद हो सकती है 7-10 साल की सजा : बिहार सरकार द्वारा मद्य पान पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद कड़ा कानून बनाया गया है. इसके तहत पकड़े गये लोगों पर आरोप साबित होता है, तो इसमें सात से 10 तक की सजा हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement