11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब को मंडेला की तरह नोबल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए : पासवान

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नोबल पुरस्कार देने की मांग की है. इसके साथ ही राम विलास पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलितों की इतनी ही चिंता होती, तो वे दलित और महादलित को बांटने […]

पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नोबल पुरस्कार देने की मांग की है. इसके साथ ही राम विलास पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलितों की इतनी ही चिंता होती, तो वे दलित और महादलित को बांटने का काम नहीं करते.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि बाबा साहब को नेलसेन मंडेला की तरह ही नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबा साहब से जुड़े सभी स्थलों के उन्नयन करने का काम किया है. लंदन के जिस कमरे में रहकर बाबा साहब पढ़ाई किया करते थे, उसे भी केंद्र सरकार ने खरीद लिया है.

पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लंदन जाकर उनकी मूर्ति बनवाने का काम किया है. उन्होंने सीएम नीतीशपरहमला करतेहुएकहा कि उन्हें दलितों की इतनी ही चिंता होती, तो वे दलित और महादलित को बांटने का काम नहीं करते. आरक्षण की बात करने वाले लालू-नीतीश यह नहीं जानते कि अगर मंडल कमीशन लागू नहीं होता, तो ये लोग राजनीति में कहीं दूर-दूर तक नहीं होते. पहली बार केंद्र 1.25 लाख दलितों को व्यवसायी बनाने के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रहा है. यह देखकर नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें