Advertisement
शहर हिला, सड़क पर लोग
पटना : बुधवार की देर शाम 7:25 बजे पटना में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गयी. पटना में झटका महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आये. अपार्टमेंट से बाहर निकले लोग : अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों को सबसे अधिक झटके महूसस हुए. वे सपरिवार पार्किंग […]
पटना : बुधवार की देर शाम 7:25 बजे पटना में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गयी. पटना में झटका महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आये.
अपार्टमेंट से बाहर निकले लोग : अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों को सबसे अधिक झटके महूसस हुए. वे सपरिवार पार्किंग में आ गये. दीघा के एक अपार्टमेंट में रहनेवाली डॉ उर्मिला विद्यार्थी ने बताया कि उनका फ्लैट पांचवें फ्लोर पर है. जिस वक्त भूकंप आया, वह अपने बच्चों को पढ़ा रही थीं. वहीं, राजेंद्रनगर व बहादुरपुर के इलाके में जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हुआ. सभी छात्र सड़क पर आ गये. कुछ तो राजेंद्र नगर स्टेडियम भी पहुंच गये. कई कोचिंग क्लाॅसेज से भी छात्र सड़कों पर निकल आये.
नुकसान का आकलन करने का आदेश : भूकंप आने के बाद पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश जारी किया है. डीएम ने सभी एसडीओ, बीडीओ व सीओ को नुकसान की सूचना एकत्र करने और उसकी जानकारी अभिलंब मुख्यालय को देने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement