Advertisement
तीसरे दिन भी दिखा उत्साह
मोकामा : दसवें चरण के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को मोकामा में 262 और घोसवरी में 116 लोगों ने नामांकन दाखिल किये. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मुखिया के लिए 57, पंचायत समिति सदस्य के लिए 41, सरपंच के लिए 19, वार्ड सदस्य के लिए 117 और पंच के लिए 28 उम्मीवारों ने […]
मोकामा : दसवें चरण के नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को मोकामा में 262 और घोसवरी में 116 लोगों ने नामांकन दाखिल किये. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार के अनुसार मुखिया के लिए 57, पंचायत समिति सदस्य के लिए 41, सरपंच के लिए 19, वार्ड सदस्य के लिए 117 और पंच के लिए 28 उम्मीवारों ने नामांकन कियेे. घोसवरी बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव के अनुसार घोसवरी प्रखंड में 116 प्रत्याश्यिों ने नामांकन कियेे. घोसवरी बीडीओ के अनुसार मुखिया के लिए 35, पंचायत समिति सदस्य के लिए 14, सरपंच के लिए सात , वार्ड सदस्य के लिए 49 और पंच के लिए 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किये.
मोकामा की विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद के लिए नामांकन करनेवालों में मेकरा से रीता देवी, बच्ची देवी, रीना देवी, मधु देवी, लीता देवी, शमिला देवी, कन्हाईपुर से मुखिया प्रत्याशी में शोभा देवी, मोर पश्चिमी से जोखी महतो, भोला बिंद, धीरज कुमार, विद्यासागर, मंटुन कुमार बहादुर, अशोक कुमार व रंजीत कुमार शामिल हैं. मोर पूर्वी से मुखिया प्रत्याशी राम प्रवेश रजक, राजेश कुमार, शांति देवी, महेश मांझी, रामपुर डुमरा से मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार, सूर्य नारायण सिंह, गोपाल कुमार, हथिदह से मुखिया प्रत्याशी रणजीत सिंह, राजेश कुमार, आमोद कुमार व निर्मला देवी ने नामांकन दाखिल किया.
मरांची दक्षिणी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में केदार प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, मालपुर से गायत्री देवी, रीना देवी, शीला देवी व नीतू सिन्हा, नौरंगा जलालपुर से मुखिया प्रत्याशी विमला देवी, नेहा कुमारी, उमा देवी, गुड़िया देवी, मीना देवी, प्रभा देवी, कसहा दियारा से मुखिया प्रत्याशी खालो सिंह निषाद, भूपेंद्र कुमार, सुनील सिंह निषाद, सूबेलाल सिंह निषाद, परमेश्वर सिंह निषाद, बरहपुर से मुखिया प्रत्याशी शील देवी, उषा देवी, रवमना देवी, शिवनार से मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी, औंटा से किरण शर्मा, गुड्डी देवी, रामायणी सुंदरम, प्रमिला देवी, कांति देवी, दरियापुर से मुखिया प्रत्याशी जकिर हुसैन, शंकर महतो व नरेश मिस्त्री ने नामांकन किया. मोकामा प्रखंड की मोर पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य के लिए धर्मशीला देवी ने नामांकन दाखिल किया.
इधर, घोसवरी प्रखंड की पैजुना पंचायत से अशोक यादव, शिवशंकर प्रसाद, ऋषि राज, साम्यागढ़ पंचायत से कुसुम देवी, विद्या देवी, धर्मशीला देवी, कुम्हरा पंचायत से अविनाश, रंजन, कृष्ण साव, शिवशंकर, केदार पासवान, शशि भूषण पासवान, मोती महतो, रामदेव मिस्त्री व बजरंगी कुमार ने नामांकन दाखिल किया. त्रिमुहान पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रद्युम्न महतो, वीरमणि पासवान, रामबालक पासवान, महेश कुमार, राजेंद्र साव व सुचित कुमार ने नामांकन किया.
तारतर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र पासवान, सुचित्रा देवी, राजेश्वर पासवान, चुन्नी देवी व मुकेश कुमार ने नामांकन किया. घोसवरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ममता देवी, शारू देवी, विमला देवी, गोसांईं गांव पंचायत से उषा देवी व मंजू देवी ने मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement