10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुफिया पुलिस पकड़ेगी अफीम की खेती

पटना: सूबे के विभिन्न इलाके में पश्चिम बंगाल के संगठित अपराधी अफीम की खेती करा रहे हैं. इस संबंध में राज्य की खुफिया पुलिस को जानकारी जुटाने की जिम्मेवारी दी गयी है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि सूबे में पश्चिम बंगाल से प्रायोजित अफीम की खेती पर रोक के लिए अभियान चलाने की जरूरत […]

पटना: सूबे के विभिन्न इलाके में पश्चिम बंगाल के संगठित अपराधी अफीम की खेती करा रहे हैं. इस संबंध में राज्य की खुफिया पुलिस को जानकारी जुटाने की जिम्मेवारी दी गयी है.

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि सूबे में पश्चिम बंगाल से प्रायोजित अफीम की खेती पर रोक के लिए अभियान चलाने की जरूरत है. इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सभी जिलों में खुफिया पुलिस के माध्यम से जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू की गयी है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद भागलपुर के नवगछिया में 10 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट किया गया. साथ ही तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. गया के बाराचट्टी में 30 एकड़ में व सारण के दिघवारा में दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. गया व सारण में दो लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

जुटायी जानकारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार पूर्णिया के बड़हरा कोठी प्रखंड के एक दर्जन स्थानों पर अफीम की खेती की जा रही है. बाकायदा सरसों, मूली व मकई के खेतों में अफीम की खेती की जा रही है. अफीम उत्पादकों के तार नेपाल व बांग्लादेश के अफीम व्यापारियों से जुड़े हैं. गुप्त सूचना के आधार पर ही धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा में पुलिस ने 14 कट्ठे में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया. खुफिया पुलिस ग्रामीण इलाकों में संपर्क कर अफीम की खेती को हतोत्साहित करने में जुट गयी है.

कमाई का प्रमुख जरिया
जमुई, गया व सीमांचल के इलाकों में नक्सली संगठनों की सक्रियता का मुख्य कारण वहां अफीम की गुपचुप तरीके से हो रही खेती है. जंगली इलाकों में हो रही अफीम की खेती को लेकर पुलिस को पड़ताल करने में परेशानी हो रही है, ऐसे में ग्रामीणों से सूचना एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 में पुलिस ने 28 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया था, तो 2010 में पांच एकड़, 2011 में 13 एकड़, 2012 में 61.66 एकड़ व 2013 में नवंबर माह तक 37 एकड़ 30.5 कट्ठा 3.5 धूर में अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें