10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्त में नहीं दी सब्जी, तो भांजी लाठी

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास सोमवार को सब्जी बेचनेवालों व पुलिस के बीच झड़प व तनातनी हुई. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें आधा दर्जन सब्जी बेचनेवाले जख्मी हो गये. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने […]

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास सोमवार को सब्जी बेचनेवालों व पुलिस के बीच झड़प व तनातनी हुई. इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें आधा दर्जन सब्जी बेचनेवाले जख्मी हो गये.

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने व थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. दुकानदारों का कहना है कि जल्ला से वे सब्जी लेकर बेचने आते हैं. सोमवार को दोपहर करीब दस बजे चेकपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मी मुफ्त में सब्जी लेने के लिए पहुंचे. जब दुकानदार ने मुफ्त में सब्जी से इनकार किया, तो पुलिसकर्मी भड़क गये और दुकानदारों को पीटने लगे.

पुलिस की पिटाई से छोटी पहाड़ी रसीदाचक निवासी वीरेंद्र महतो, सुशीला देवी, कन्हाई व नीरू देवी समेत आधा दर्जन दुकानदारों को चोट आयी. इधर पुलिसकर्मियों का कहना है कि सड़क पर ही दुकानदारों द्वारा सब्जी बेचने की वजह से जाम लग जाता है. दुकान हटाने के लिए कहा, तो भड़क गये और हंगामा करने लगे.

पुलिसकर्मियों व सब्जी विक्रेताओं के बीच हुई झड़क के बाद सड़क पर हंगामा होने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. सड़क पर एकजुट हुए दुकानदार दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसी क्रम में कुछ देर के लिए जाम भी लगा था. इसी बीच हंगामे की सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह के साथ बाइपास थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने दुकानदारों को समझा-बुझा कर शांत कराया. डीएसपी ने बताया कि मामले में चेकपोस्ट में तैनात पुलिस कर्मियों को बदलने व अनुशासनिक कार्रवाई करने के साथ थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बताते चलें कि अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पास पटना जंकशन व करबिगहिया के साथ फतुहा, गौरीचक, संपतचक के लिए ऑटो खुलते हैं. वहीं जल्ला के किसान खेत से सब्जी तोड़ कर यहां बेचने को लाते हैं. इस कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें