पटना : राजाबाजार में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्र को गायब करने के मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार किया. इसमें राजीव रंजन चौबे व राकेश शामिल है. ये दोनों रोहतास के रहने वाले हैं.
दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि छात्र अपने आवास से जून माह में गायब हो गयी थी. उसके गायब होने के बाद पिता ने एयरपोर्ट थाने में दोनों युवकों पर साजिश के तहत गायब करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया था. पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया और दोनों के मोबाइल का जब सीडीआर खंगाला तो सच्चई सामने आ गयी.
उसमें छात्र के मोबाइल से कई बार और काफी देर तक दोनों युवकों के बातचीत होने का रिकॉर्ड मिला. यह रिकॉर्ड उस समय का है, जब छात्र गायब हुई थी. युवकों ने पुलिस को बताया कि उस छात्र की दोस्ती और भी कई युवकों से थी. लेकिन सारा साक्ष्य इन दोनों युवकों के खिलाफ ही पुलिस को हासिल हुआ है.
जिसके कारण दोनों को पकड़ लिया गया. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष जी एन मिश्र ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ मिले साक्ष्य के आधार पर पकड़ा गया है.