10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटेगा नहीं, इसी तरह बढ़ेगा राजधानी का पारा

घटेगा नहीं, इसी तरह बढ़ेगा राजधानी का पारा संवाददाता4पटनाराजधानी का पारा इसी तरह से धीरे-धीरे बढ़ेगा. पिछले चार दिनों में शहर के तापमान में हर दिन वृद्धि हुई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस सीजन में अब तक का सबसे गरम दिन शुक्रवार रहा. अब हिट वेव भी […]

घटेगा नहीं, इसी तरह बढ़ेगा राजधानी का पारा संवाददाता4पटनाराजधानी का पारा इसी तरह से धीरे-धीरे बढ़ेगा. पिछले चार दिनों में शहर के तापमान में हर दिन वृद्धि हुई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस सीजन में अब तक का सबसे गरम दिन शुक्रवार रहा. अब हिट वेव भी चलने लगा है. दोपहर में बाहर निकलने वालों को सावधान बरतनी होगी, वरना लू की चपेट में आ सकते हैं. तेज पछुआ हवा ने बढ़ायी परेशानी तेज पछुआ हवा के कारण शुक्रवार को राजधानी दोपहर में धूल-धूल हो गयी. लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. हवा की रफ्तार 35 से 40 किलो मीटर प्रति घंटा थी. इस तरह बढ़ रहा राजधानी का तापमान तिथि®तापमान पांच अप्रैल®40.9छह अप्रैल®41.2 सात अप्रैल®41.5 आठ अप्रैल®41.8कोट : तीन-चार दिनों तक राजधानी का तापमान ऐसे ही रहेगा और लोगों को गरमी से राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि, हिट वेव का असर बढ़ रहा है और कहीं से भी बारिश की संभावना नहीं दिख रही है. इस कारण तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. – आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें