राज्य के पुराने 101 प्रखंड भवनों का होगा नव निर्माणउत्तर बिहार में 9.48 करोड़ तो दक्षिण बिहार में 8.85 करोड़ से बनेंगे भवनसंवाददाता,पटनाग्रामीण विकास एवं आवास विभाग राज्य में 101 पुराने प्रखंड भवनों का निर्माण करा रहा है. ये बहुत पुराने प्रखंड भवन है. उनके स्थान पर अब अत्याधुनिक भवन बनाया जा रहा है. नवनिर्मित हो रहे प्रखंड भवन का निर्मित क्षेत्र 2393.19 वर्ग मीटर होगा. नये भवन में प्रखंड की जरूरतों की सभी आवश्यक कार्यालयों के लिए स्थान निर्धारित होगा. यह भवन दो मंजिला होगा. नीचे और उपरी तल पर कार्यालय कक्ष होंगे. साथ ही प्रखंड कार्यालय भवन में वीवीआपी के लिए वेटिंग रूम भी बनाया जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि राज्य के 34 जिलों में 101 प्रखंड भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये प्रखंड भवन बहुत ही पुराने हो गये हैं. जिन प्रखंड भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, वहां भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. नये प्रखंड भवन में जिन सेवाओं के लिए कमरे बनाये जा रहे हैं, उनमें आइटी डेवलपमेंट हाॅल, 15 चैंबर, आफिस डाटा सेंटर, एकाउंट एंड फिनांस विंग, आपदा प्रबंधन सेंटर, वीडियो कांफ्रेंसिंग सेंटर, आफिस, बैंग, ड्राइंग रूम, शिकायत निवारण केंद्र, वीआपी वेटिंग रूम, कैंटिंग, गार्ड रूम, जेनसेट रूम और शौचालय संबंधी सुविधा रहेगी. औसतन एक प्रखंड के निर्माण पर 929.53 करोड़ खर्च होंगे. सबसे बड़ी बात है कि नये भवन को दोमंजिला बनाया जा रहा है. यहां पर बनेंगे नये भवन : पलासी, अरवल, रफीगंज, वारूण, कुटुम्बा, अमदाबाद, कदवा, मनिहारी, बारसोई, बलरामपुर, टेढ़ागाछ, दिग्घलबैंक, कोचाधामन, भभुआ, रामगढ़वा, दुर्गावती, अलौली, बेलदौर, चौथम, परबत्ता, बेलागंज, शेरघाटी, गुरूआ, इमामगंज, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, झाझा, खैरा, जहानाबाद, जाले, बहेड़ी, दरभंगा सदर, हनुमाननगर, बिरौल, मनीगाछी, नवादा, कौआकोल, एकंगरसराय, राजगीर, नूरसराय, सरमेरा, बगहा-1, लौरिया, बैरिया, डगरुआ, हरसिद्धि, अरेराज, पहाड़पुर, कल्याणपुर, आदापुर, छौड़ादानों, चिरैया, पताही, पकड़ीदयाल, मधुबन, महिषी, राजपुर, इटाढ़ी, डुमराव, नावानगर, अमरपुर, बेलहर, चांदन, धोरैया, रजौन, शंभुगंज, बछवाड़ा, सुलतानगंज, जगदीशपुर (भागलपुर) , गोपालपुर, जगदीशपुर (भोजपुर), बड़हरा, मधवापुर, घेलाढ़, खड़गपुर, मुंगेर सदर, धरहरा, तारापुर, संग्रामपुर, मुरौल, विक्रमगंज, हलसी, हाजीपुर, वैशाली, महनार, गोरौल, राघोपुर, शिवहर, पिपराही, बरबीघा, अरियारी, हसनपुर, सलखुआ, महिषी, सोनबरसा, सिमरी, नौहट्टा, बड़हरिया, दरौंदा, बेलसंड और रून्नीसैदपुर शामिल हैं.
BREAKING NEWS
राज्य के पुराने 101 प्रखंड भवनों का होगा नव निर्माण
राज्य के पुराने 101 प्रखंड भवनों का होगा नव निर्माणउत्तर बिहार में 9.48 करोड़ तो दक्षिण बिहार में 8.85 करोड़ से बनेंगे भवनसंवाददाता,पटनाग्रामीण विकास एवं आवास विभाग राज्य में 101 पुराने प्रखंड भवनों का निर्माण करा रहा है. ये बहुत पुराने प्रखंड भवन है. उनके स्थान पर अब अत्याधुनिक भवन बनाया जा रहा है. नवनिर्मित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement