Advertisement
बाढ़ में जिला पर्षद के लिए नौ लोगों ने किया नामांकन
बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय में छठे दिन नौ उम्मीदवारों ने जिला पर्षद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बाढ़ पूर्वी से मिथिलेश सिंह, बाढ़ पश्चिमी से महेंद्र केवट, बख्तियारपुर पश्चिमी से सुषमा तथा बख्तियापुर पूर्वी से संजय कुमार, भागीरथ मिस्त्री, इंदु देवी, रामदास महतो, सविता देवी और हलीम अंसारी ने नामजदगी […]
बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय में छठे दिन नौ उम्मीदवारों ने जिला पर्षद पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. बाढ़ पूर्वी से मिथिलेश सिंह, बाढ़ पश्चिमी से महेंद्र केवट, बख्तियारपुर पश्चिमी से सुषमा तथा बख्तियापुर पूर्वी से संजय कुमार, भागीरथ मिस्त्री, इंदु देवी, रामदास महतो, सविता देवी और हलीम अंसारी ने नामजदगी के परचे भरे. वहीं, बेलछी जिला पर्षद के लिए रवींद्र पासवान ने दूसरे सेट में दोबारा नामांकन किया.
दानापुर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लागू धारा 144 व आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के आरोप में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने एक दर्जन प्रत्याशियों के विरुद्ध अकिलपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है़
बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि कासीमचक पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनोद कुमार यादव, प्रभा राय, अनिल राय, शंकर राय ,उमेश राय व पानापुर से सुभाष राय समेत पुलिस प्रसाद, अक्षय राय, संजय राय , जमींदार राय , विजय राय व वीरचंद्र राय के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है़ उन्होंने बताया कि जिला पर्षद प्रत्याशियों का भी बैनर-होर्डिंग- पोस्टर जब्त किया गया है़
मनेर : मगंलवार को पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पदाधिकारियों के द्वारा किये जा रहे कार्रवाई के बाद भी प्रत्याशी आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन करने से नहीं चूक रहे हैं. सूचना पर सीओ अंजू सिंह ने किताचौहत्तर पूर्वी पंचायत के कई गांवों में पहुंच कर बड़े पैमाने पर लगे होर्डिंग, पोस्टर व बैनर को अंचल गार्ड व कर्मचारियों की मदद से हटवाया .
डीएसपी ने की जांच
मनेर. दानापुर डीएसपी राजेश कुमार ने विभिन्न मामलों की जांच करने मनेर थाने पहुंचे. उन्होंने पंचायत चुनाव में विधि -व्यवस्था को लेकर भी चर्चा अन्य पदाधिकारियों के साथ की. मौके पर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement