किसी प्रत्याशी का नक्सली, तो किसी का है मुंबई कनेक्शनप्रभात एक्सक्लूसिव – मामला पंचायत चुनाव का, प्रशासनिक रिपोर्ट में खुलासा- हथियार के लेन-देन में भी शामिल हैं प्रत्याशी- 51 पंचायत व एक जिला पर्षद क्षेत्र में गड़बड़ी की आशंका- जीतने के लिए प्रत्याशी कर सकते हैं हिंसा व धनबल का इस्तेमाल- रिश्तेदारों के दबंग होने के कारण भी है गड़बड़ी के आसारसंवाददाता/कुणाल, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर में पंचायती चुनाव के दौरान हिंसा व धनबल का जम कर इस्तेमाल होने की आशंका है. कारण चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनका नक्सलियों से कनेक्शन हैं, तो कुछ का मुंबई कनेक्शन भी है. यही नहीं कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके पति, ससुर सहित अन्य रिश्तेदार की गिनती क्षेत्र के दबंगों में होती है. वे चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं. खुद जिला प्रशासन का ऐसा मानना है.प्रभात खबर को प्रशासन की जो रिपोर्ट हाथ लगी है, उसके अनुसार जिले की 51 ग्राम पंचायतों व एक जिला पर्षद क्षेत्र में सबसे ज्यादा गड़बड़ी की आशंका है. प्रशासन का मानना है कि जहां दबंग प्रत्याशी आमने-सामने हैं, वहां हिंसा भी भड़क सकती है. आपसी रंजिश भी चुनाव के दौरान हिंसा का कारण बन सकता है. प्रशासन इसको लेकर सतर्क है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने दोनों एसडीओ, सभी डीएसपी, सभी बीडीओ और सभी थानाध्यक्षों को चिह्नित सभी पंचायतों व जिला पर्षद क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का आदेश दिया है.इन क्षेत्रों में प्रशासन को गड़बड़ी की आशंका है :गायघाट प्रखंड : बखरी, केवटसा, जारंग पश्चिमी, मोहम्मदपुर, सुरा, लदौर, रामनगर, बेरुआ, जांता व जमालपुर.औराई प्रखंड : उमापत बसंत व बभनगामा.कटरा प्रखंड : धनौर, मधेपुरा, बधपुरा व पहसौलमुशहरी प्रखंड : मुशहरी, राधानगर, प्रह्लादपुर, तरौरा व गोपालपुर.मुरौल प्रखंड : विष्णुपुर श्रीराम, सादिकपुर, मुरौल व विशुनपुर बखरी.सकरा प्रखंड : सरमस्तपुर, डिहुली इशहाक, भरथीपुर, सकरा, फरीदपुर, विशुनपुर, मघनगरी जिला पर्षद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-51 व रामपुर कृष्ण.कांटी प्रखंड : वीरपुर, बहुआरा, मणिफुलकाहां, हरचंदा, शेरुकाही, धमौली रामनाथ, लस्करीपुर व दादर कोल्हुआ.मोतीपुर प्रखंड : मुस्तफापुर, बंगरी, बरियारपुर, महम्मदपुर, मोतीपुर, बांसघाट व परसौनी.
किसी प्रत्याशी का नक्सली, तो किसी का है मुंबई कनेक्शन
किसी प्रत्याशी का नक्सली, तो किसी का है मुंबई कनेक्शनप्रभात एक्सक्लूसिव – मामला पंचायत चुनाव का, प्रशासनिक रिपोर्ट में खुलासा- हथियार के लेन-देन में भी शामिल हैं प्रत्याशी- 51 पंचायत व एक जिला पर्षद क्षेत्र में गड़बड़ी की आशंका- जीतने के लिए प्रत्याशी कर सकते हैं हिंसा व धनबल का इस्तेमाल- रिश्तेदारों के दबंग होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement