Advertisement
रिहायशी इलाके में दुकान पर हंगामा
पटना : आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकान खुलने पर विप में शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. भाजपा के संजय मयूख ने कहा कि रिहाइशी इलाकों में शराब की दुकान खुलने से आम जनों को जीना दुभर हो गया है. विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ताड़ी पर […]
पटना : आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकान खुलने पर विप में शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. भाजपा के संजय मयूख ने कहा कि रिहाइशी इलाकों में शराब की दुकान खुलने से आम जनों को जीना दुभर हो गया है. विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ताड़ी पर असमंजस कायम है. उन्होंने सरकार को ताड़ी काे लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
ऐतिहासिक कदम: सभापति : विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य में शराब बंदी ऐतिहासिक कदम है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वह बधाई देते हैं.
नहीं मिलेगी अल्कोहल की अापूर्ति की इजाजत : सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि बिहार में उत्पाद अधिनियम 2016 लागू हो गया है. इसके अंतर्गत 12 प्रतिशत वी-वी से अधिक अल्कोहल की 30 मिली से अधिक की दवाओं की बिक्री पर रोक है. अस्पतालों को 100 एमएल तक की दवा रखने की अनुमति है. होमियोपैथी दवाओं के निर्माण करनेवाले संस्थानों को अब अल्कोहल की आपूर्ति नहीं की जा सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement