7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथ काम कर बदली पंचायत की सूरत

पंचायत चुनाव : महिला प्रतिनिधियों की टोली गढ़ रही राजनीित का नया व्याकरण ट्रैक्ट्रर पर एक साथ बैठ कर प्रचार कर रही महुआ कटहरवा पंचायत की महिला प्रतिनिधियों की यह टोली गढ़ रही हैं राजनीति का नया व्याकरण. एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं, मगर प्रचार एक साथ कर रही हैं. बगहा-2 प्रखंड के […]

पंचायत चुनाव : महिला प्रतिनिधियों की टोली गढ़ रही राजनीित का नया व्याकरण
ट्रैक्ट्रर पर एक साथ बैठ कर प्रचार कर रही महुआ कटहरवा पंचायत की महिला प्रतिनिधियों की यह टोली गढ़ रही हैं राजनीति का नया व्याकरण. एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं, मगर प्रचार एक साथ कर रही हैं.
बगहा-2 प्रखंड के एक गांव में सात-आठ महिलाएं ट्रैक्टर पर बैठ कर चुनाव प्रचार करती नजर आयीं. पास जाने पर पता चला कि ये महिलाएं पंचायत चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं. ये सारी महिलाएं महुआ कटहड़िया पंचायत की थीं और पिछले चुनाव में इन्होंने पंचायत में मुखिया, उपमुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक के पद पर रहते हुए मिलजुल कर काम किया था.अब उस काम की बदौलत पूरी टीम एक साथ वोट मांग रही थीं.
यह इस संवाददाता के लिए अनोखा नजारा था. हमने आज तक चुनावों में अलग-अलग प्रत्याशियों को अलग-अलग वोट मांगते हुए देखा था, मगर कभी प्रत्याशियों को टीम बना कर एक साथ वोट मांगते हुए नहीं देखा था. यह कुछ-कुछ वैसा ही था, जैसा विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनाव में हुआ करता है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष आदि पदों पर अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग उम्मीदवार खड़े करती हैं और फिर उन सभी प्रत्याशियों के लिए उनकी पार्टियां एक साथ वोट मांगती हैं.
हमने ट्रैक्टर को रुकवाकर उनसे पूछा कि यह अनूठा विचार उन्हें कैसे आया? पंचायत चुनाव में तो दलीय प्रणाली को शामिल नहीं किया है, फिर वे कैसे दल बांध कर वोट मांग रही हैं? सबसे आगे बैठी ज्ञानू देवी जो मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं, ने कहा कि पिछले चुनाव में हमलोग अलग-अलग अभियान चलाये थे.
मगर जीतने के बाद हम सारे लोगों ने मिल कर काम किया है और साथ काम करने की वजह से हमलोगों के बीच एक नाता जुड़ गया है. इसलिए जब चुनाव आया तो हमने आपस में विचार करके नोमिनेशन किया और अब साथ प्रचार भी कर रहे हैं. उनकी टीम में मुखिया ज्ञानू देवी, उप मुखिया समराजी देवी, और वार्ड सदस्य धनवंती देवी, सरस्वती देवी, संगीता देवी, सीमा देवी और चंदा देवी थीं.
संगीता देवी कहती हैं कि पिछली बार जब हमलोग चुनाव जीते थे तो लगता था, औरत हैं, कैसे बाहर निकल कर काम करेंगे.
मगर जब देखे कि इतनी सारी औरत हैं और मुखिया, उप-मुखिया भी औरत ही है तो हिम्मत बंध गयी. घर-परिवार और समाज ने भी साथ दिया कि इतनी औरत एक साथ है तो किस बात का डर. ये लोग संभाल लेंगी. फिर हमलोगों की टीम बन गयी.
तो इस टीम ने साथ मिल कर क्या काम किया ?
मेरे इस सवाल पर उप मुखिया समराजी देवी ने कहा कि हमने सबसे जरूरी काम यह किया कि पंचायत में छह यूनिट आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना कराये. गांव में गरीब घर के बच्चों के लिए यह बहुत जरूरी काम था. फिर मनरेगा के तहत 11 नये पोखरों की खुदाई कराये, जिससे कई लोगों को सिंचाई की सुविधा मिली. धनवंती देवी ने याद दिलाया कि उन लोगों ने 32 यूनिट वृक्षारोपण भी कराया है. सीमा देवी ने बताया कि 7-7 पीसीसी सड़क भी बने हैं.
इस तरह अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग उपलब्धियों का उल्लेख किया.फिर वे हमें अपने पंचायत भवन की तरफ ले गये. रंगा-रंगाया छोटा सा दो कमरे का पंचायत भवन था. मुखिया ज्ञानू देवी ने बताया कि यह पुराना वाला पंचायत भवन है. जब वे लोग सत्ता में आयीं तो यह काफी जर्जर हालत में था. फिर उन लोगों ने अपने पैसे से इसकी मरम्मत करायी और कुरसियों का इंतजाम किया. फिर महिला प्रतिनिधियों के बैठने की जगह बनीं.
पंचायत भवन के परिसर में उन लोगों ने पंचायत महुआ कटहड़वा के नाम पर एक महुआ और एक कटहल का पेड़ लगाया. रोचक यह है कि उस पंचायत भवन में एक ठीक-ठाक शौचालय भी है जो चालू हालत में है. महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बहुत आवश्यक प्रसाधन साबित हुआ होगा.इस टीम की मदद पंचायत के पुरुष वार्ड सदस्य भी करते रहे हैं. इनमें रमाशंकर प्रसाद और वीरेंद्र प्रसाद शामिल हैं.
महिलाओं की टीम के साथ काम करने का इनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है. वे अपना चुनाव प्रचार भी इन महिलाओं के साथ ही करते हैं. रमाशंकर प्रसाद कहते हैं, रोचक बात यह है कि इस बार उप मुखिया समराजी देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया है. इसका मतलब यह है कि ज्ञानू देवी और समराजी देवी चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं. मगर दोनों प्रचार एक साथ करती हैं. उन दोनों के बीच कोई कटुता नहीं है. अब चुनाव जो भी जीता, मगर पिछले पांच साल में दोनों ने काम तो मिलजुल कर ही किया है.
क्रेडिट तो दोनों का है.
उनकी बात सुनकर दोनों हंस देती हैं. पंचायत भवन में खिलखिलाहट गूंजने लगती है. हमारे साथ के एक व्यक्ति कहते हैं, सचमुच महिलाओं की वजह से राजनीति जैसी चीज भी कितनी सरल, सहज और सकारात्मक हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें