13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार संग्रहालय वर्ल्ड लेबल का होगा, मजाक उड़ाने वाला नहीं : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार संग्रहालय विश्वस्तरीय और गौरव करने की चीज होगी. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न पर नीतीश ने आज कहा कि संग्रहालय का चिल्ड्रेन गैलरी और ओरियंटेशन गैलरी पूरा हो जाने […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार संग्रहालय विश्वस्तरीय और गौरव करने की चीज होगी. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न पर नीतीश ने आज कहा कि संग्रहालय का चिल्ड्रेन गैलरी और ओरियंटेशन गैलरी पूरा हो जाने के बाद उसका लोकार्पण किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार संग्रहालय देखने लायक और विश्वस्तरीय होगा. वह मजाक उड़ाने की चीज नहीं है, वह गौरव करने की चीज होगी. मुख्यमंत्री ने उक्त बातें मंगल पाण्डेय द्वारा पूरक प्रश्न के तौर पर यह पूछे जाने की करीब 500 करोड रुपये की इस महत्वपूर्ण योजना का उद्घाटन आनन-फानन में क्यों किया गया, इस पर कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम के जवाब देने के बीच अपनी सीट से खड़े होकर कहीं.

इससे पूर्व कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री ने बताया कि संग्रहालय के भवन का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण हो चुका है. उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेन गैलरी एवं ओरियंटेशन गैलरी के पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप सरकार के सुविचारित निर्णय के उपरांत बिहार संग्रहालय, पटना को 7 अगस्त 2015 को लोकार्पण करते हुए जनता के लिए खोल दिया गया है.

मंत्री ने बताया कि दर्शकों के बीच चिल्ड्रेन गैलरी,ओरियंटेशन गैलरी एवं ओरियंटेशन प्री-शो काफी लोकप्रिय हो रहे है. संग्रहालय में औसतन प्रति दिन हजारों की संख्या में दर्शक आते हैं और इससे संग्रहालय की लोकप्रियता स्वत: प्रमाणित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें