Advertisement
विजयीपुर प्रखंड के दो पंस का चुनाव छठे चरण में
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने गोपालगंज जिला के विजयीपुर प्रखंड के दो पंचायत समिति क्षेत्र का निर्वाचन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण प्रस्ताव में त्रुटि पाये जाने के कारण विजयीपुर प्रखंड़ के पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 व 19 के अनुमोदित आरक्षण को […]
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने गोपालगंज जिला के विजयीपुर प्रखंड के दो पंचायत समिति क्षेत्र का निर्वाचन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण प्रस्ताव में त्रुटि पाये जाने के कारण विजयीपुर प्रखंड़ के पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 व 19 के अनुमोदित आरक्षण को रद्द कर दिया गया है.
आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि गोपापलगंज के जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए कहा गया है कि पंचायत समिति के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में पड़नेवाले ग्राम पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल व जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर निश्चित रूप से प्रकाशित कर दी जाये. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के पूर्व में अनुमोदित आरक्षण पर नामांकन प्राप्त किया जा चुका है.
ऐसी स्थिति में दोनो निर्वाचन क्षेत्रों का नामांन पत्र को अवैध घोषित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार पूर्व में शुल्क के रूप में दिया गया नाजीर रसीद वैध होगा. ऐसे में संशोधित आरक्षण पर छठे चरण 26 मार्च 2016 के साथ नामांकन पत्र प्राप्त किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement