– निर्भय –
अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
शिक्षा विभाग ने बनायी सेवा शर्त नियमावली
पटना : राज्य में अगले सत्र से नौ नये डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए अंतिम रूपरेखा तैयार कर ली है. नौ अनुमंडलों का भी चयन कर लिया गया है.
इन अनुमंडलों में कॉलेजों के लिए जमीन की भी व्यवस्था कर ली गयी है. शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया है. फिलहाल पटना के गुलजारबाग और गर्दनीबाग में ही राजकीय डिग्री कॉलेज चल रहे हैं.
बन रही नियमावली : नये डिग्री कॉलेजों की स्थापना के लिए शिक्षा विभाग शिक्षक सेवा शर्त नियमावली भी तैयार कर रहा है. इसमें शिक्षकों के लिए नये पद भी सृजित होंगे. नये राजकीय डिग्री कॉलेज में प्रधानाचार्य समेत प्रोफेसर सह प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पद सृजित किये जा रहे हैं.
नियमावली के अनुसार इन शिक्षकों की सीधी नियुक्ति मेधा के आधार पर होगी. इनकी नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा तय कर दी गयी है. डिग्री महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के लिए स्नातकोत्तर होना आवश्यक होगा. सह प्रोफेसर, प्रोफेसर और प्रधानाचार्य के लिए नेट, संबंधित विषय में पीएचडी या एम.
फिल डिग्री होना आवश्यक होगा. सभी पदों के लिए मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, नेट, पीएचडी और एम. फिल में प्राप्तांक के आधार पर भी मेधा अंक दिये जायेंगे. शिक्षक अभ्यर्थियों के मेधा अंक और साक्षात्कार से मिलने वाले अंक के आधार पर मेधा सूची निकाली जायेगी. इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से प्राथमिकता के आधार पर महाविद्यालयों का विकल्प मांगा जायेगा. इसके बाद मेधा सूची तैयार की जायेगी. नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.