21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ सात लाख की संपत्ति चुरायी

दानापुर : बुधवार की रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित संगम इन्कलेव के फ्लैट संख्या 304 का ताला तोड़ कर करीब सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. फ्लैट गोदरेज कंपनी के मैनेजर रत्नेश झा का है. इस संबंध में रत्नेश झा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला […]

दानापुर : बुधवार की रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित संगम इन्कलेव के फ्लैट संख्या 304 का ताला तोड़ कर करीब सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. फ्लैट गोदरेज कंपनी के मैनेजर रत्नेश झा का है. इस संबंध में रत्नेश झा ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ इस मामले में पुलिस अपार्टमेंट के गार्ड सुरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़
घटना के बारे में रत्नेश झा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पौने पांच बंद अपने फ्लैट में ताला बंद कर वे पूरे परिवार के साथ गांव दरभंगा गये थे़ गुरुवार को अहले सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि फ्लैट के मुख्य दरवाजे का कुंडी व ताला टूटा हुआ है़ सूचना पाकर जब वे अपने फ्लैट पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने दो कमरों में रखी आलमारियों को चाबी से खोल कर करीब 25 हजार रुपये और साढ़े छह लाख के जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये थे.
चोर कैमरा व लैपटॉप नहीं ले गये थे. दूसरे तल्ले की सीढ़ी पर से टूटा ताला बरामद हुआ है़ चोरों का छोटा-सा टार्च कमरे में मिला है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि रत्नेश के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें