पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय सचिव ने अपने मंत्रालय से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
पेयजल और स्वच्छता को लेकर केंद्रीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इन्हें आगे बढ़ाने में सीएम से सहयोग करने की मांग की. इस पर सीएम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए राज्य में मिशन मोड पर सात निश्चय पर कार्य किया जा रहा है.
इसमें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को प्रमुखता से शामिल किया गया है. इस कार्य के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं. गांव हो या शहर राज्य के सभी घरों को पाइप जलापूर्ति से जोड़कर स्वच्छ पेयजल नागरिकों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. कुएं और चापाकल से लोगों को मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.