इमामगंज : गुजरात के महात्मा गांधी को बिहार ने बापू बनाने का काम किया. गुजरात व बिहार का अटूट संबंध है. लेकिन, सूबे के मुख्यमंत्री गुजरात का विरोध करते हैं. आज सभी योजनाओं मे बिहार के मुख्यमंत्री का नाम जोड़ा जा रहा है.
ये बातें पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने इमामगंज भाजपा मंडल द्वारा गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.उन्होंने बिहार सरकार पर जम कर भड़ास निकाला.
उन्होंने कहा कि आज बिहार आतंकवाद का केंद्र बनता जा रहा है. विकास कार्य रुक गये हैं. इससे पहले आगत अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. अतिथियों का स्वागत शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य विश्वेश्रर कुमार ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने की. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय कुशवाहा, क्षेत्रीय प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, किसान मोरचा क्षेत्रीय प्रभारी अशोक कुमार सिंह, औरंगाबाद मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह, गया प्रसाद, अखिलेश सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सिताराम यादव, खुर्शीद आलम, शिव कुमार शास्त्री आदि मौजूद थे. इस अवसर पर मोहम्मद शाबिर अहमद ने कई साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.