Advertisement
आइसक्रीम फैक्टरी में लगी आग, 10 लाख की संपत्ति राख
बख्तियारपुर : स्टेशन से सटे उत्तर संगतपर मुहल्ले में स्थित आइसक्रीम के फैक्टरी में आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति के जल जाने की सूचना है. घटना सोमवार की देर रात की है. जानकारी के अनुसार देर रात फैक्टरी में आग सुलगता देख आसपास के लोग इक्ट्ठे हुए व आग पर काबू पाने […]
बख्तियारपुर : स्टेशन से सटे उत्तर संगतपर मुहल्ले में स्थित आइसक्रीम के फैक्टरी में आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति के जल जाने की सूचना है. घटना सोमवार की देर रात की है.
जानकारी के अनुसार देर रात फैक्टरी में आग सुलगता देख आसपास के लोग इक्ट्ठे हुए व आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू पाने तक फैक्टरी राख हो चुका था. इस संबंध में फैक्टरी के मालिक बख्तियारपुर गांव निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि किसी ने जान-बूझ कर फैक्टरी में आग लगा दी, जिससे फैक्टरी में रखे सारे सामान जल कर राख हो गये.
पीड़ित ने बताया कि फैक्टरी में रखे तीन डी फ्रिजर, इलेक्ट्रीक मोटर, तैयार आइसक्रीम, नकद पैसे व तमाम फर्नीचर जलकर खाक हो गये. इस घटना में तकरीबन दस लाख के नुकसान की सूचना है. पीड़ित फैक्टरी मालिक ने बताया कि सब कुछ समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन वहां पहुंची. इससे स्थानीय ग्रामीणों व फैक्टरी मािलक में गुस्सा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement