पटना: भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार से 1982 के चिट फंड एक्ट में सुधार किये जाने की मांग की है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार से 1982 के चिट फंड एक्ट में सुधार किये जाने की मांग करती है.उन्होंने कहा कि चिट फंड में पैसा लगाने वाले गरीब लोग होते हैं और बिहार सहित देश के अन्य भागों में चिट फंड के जरिए लोगों को ठगे जाने की शिकायतें मिल रही हैं.
हुसैन ने चिट फंड में निवेश करने वाली जनता के साथ धोखाधडी करने वाली ऐसी कंपनियों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस दिशा में कडे कदम उठाने की बात कही है और उन्हें उम्मीद है कि गरीब जनता को लूटने की जो साजिश हो रही है उसे रोकने में प्रदेश सरकार सफल होगी.