Advertisement
स्टाफ गये मूल्यांकन ड्यूटी पर, 17 तक इंटर काउंसिल में ठप रहेगा काम
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर काउंसिल विंग में अभी कोई काम करवाने नहीं जाएं. अभी जाने पर काम नहीं हो सकेगा. काउंसिल में काम करनेवाले मैक्सिमम कर्मचारी इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में चल गये हैं. मूल्यांकन प्रक्रिया में इस बार काउंसिल के लगभग 300 कर्मचारियों को लगाया गया है. इससे […]
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर काउंसिल विंग में अभी कोई काम करवाने नहीं जाएं. अभी जाने पर काम नहीं हो सकेगा. काउंसिल में काम करनेवाले मैक्सिमम कर्मचारी इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में चल गये हैं. मूल्यांकन प्रक्रिया में इस बार काउंसिल के लगभग 300 कर्मचारियों को लगाया गया है. इससे अंकपत्र निकलवाना, सर्टिफिकेट की त्रुटि को सही करवाना, निगरानी आदि किसी तरह का काम अभी नहीं होगा.
इंटर का मूल्यांकन 19 मार्च से होना है. इसके लिए 76 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. सारे कर्मचारी को प्रदेश भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं को लेना है. उत्तर पुस्तिकाओं को विषय वार अलग-अलग करना है. इसके बाद उत्तर पुस्तिका को विषय के अनुसार संबंधित मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाना है. इन सारे कामों में लगभग दस दिन लग जायेंगे. 17 मार्च तक कर्मचारी लौट कर आयेंगे, इसके बाद ही काउंसिल का कोई काम हो पायेगा.
काउंटर के कर्मचारी भी गये ड्यूटी पर : इस बार काउंसिल के हर विभाग के कर्मचारी को मूल्यांकन डूयटी में लगाया गया है. हर जिले के लिए अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. हर टीम में तीन से पांच कर्मचारी रखे गये हैं. छात्रों के काम के लिए काउंटर पर बैठनेवाले कर्मचारियों को भी इस बार मूल्यांकन की ड्यूटी में लगा दिया गया है. इससे दस दिनों तक काउंटर भी बंद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement