पटना : विधान परिषद की कार्यवाही शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद शुरू हुई, तो तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद सरकार ने विनियोग विधेयक पेश किया. इसके जरिये सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए तीसरा अनुपूरक प्रस्ताव पेश किया. इसमें सात हजार करोड़ योजना आकार और एक हजार करोड़ गैर-योजना आकार का प्रावधान रखा गया है. यह प्रस्ताव विधान परिषद से पास तो हो गया, लेकिन इसको लेकर पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस चली.
वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विपक्षी सदस्यों से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का समर्थन करने को कहा. इस पर भाजपा के रजनीश कुमार ने कहा कि आप जिस समय उधर थे, चाहते तो मिल जाता. विशेष दर्जा सिर्फ राजनीतिक मांग है. केंद्र इंवेस्टमेंट और डिप्रेशन एलाउंस देने को तैयार है. इसके बाद भाजपा के सदस्य परिषद से वॉक-ऑउट कर बाहर चले गये.