7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के झांसे की कीमत 4 लाख

गोरखधंधा. रेल, बैंक व शिक्षक की नौकरी का दे रहे झांसा, पकड़े गये लेटर पेड पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम का कर रहे थे दुरुपयोग पटना : पैसा दो और नौकरी लो. कुछ इसी तर्ज पर नौकरी बांट रहे जालसाज गिरोह के चार सदस्यों को सचिवालय पुलिस ने जमाल रोड के न्यू वेलकम होटल […]

गोरखधंधा. रेल, बैंक व शिक्षक की नौकरी का दे रहे झांसा, पकड़े गये
लेटर पेड पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम का कर रहे थे दुरुपयोग
पटना : पैसा दो और नौकरी लो. कुछ इसी तर्ज पर नौकरी बांट रहे जालसाज गिरोह के चार सदस्यों को सचिवालय पुलिस ने जमाल रोड के न्यू वेलकम होटल से गिरफ्तार किया है. ये लोग चार-चार लाख रुपये तक लेते थे. होटल के ही कमरा नंबर 304 में इस गिरोह ने नौकरी बांटने की दुकान खोल रखी थी.
इन लोगों के पास से तीन लाख नकद, छह मोबाइल व 59 पीस मुहर बरामद किये गये हैं. ये मुहर सरकारी विभागों से लेकर निजी कंपनियों तक की थीं. पकड़े गये जालसाजों में रणवीर महतो (पटोरी, सहरसा), कल्याण उर्फ पप्पू कुमार (बसहा, पिपरा, सुपौल), प्रमोद कुमार मिश्रा (पोलिटेक्निक कॉलेज, आलमगंज) व शैलेंद्र कुमार (मदनपुर, एकंगरसराय, नालंदा) शामिल हैं. पकड़े गये सभी जालसाज काफी शातिर हैं और ये अपने आप को धार्मिक निरपेक्ष सेवा संघ के सदस्य बता रहे थे.
इनके पास से संस्था के कुछ लेटरपैड, पंपलेट व पोस्टर भी बरामद किये गये हैं. लेटरपैड पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी दुरुपयोग किया गया है.
ये संस्था की आड़ में बड़े-बड़े राजनेताओं का नाम बता कर लोगों को बेवकूफ बनाते थे और नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे.
दरअसल पैसा देने के बाद भी जब लोगों को नौकरी नहीं मिली, तो इन्हें जालसाजी का अहसास हुआ. इनकी ठगी के शिकार कुछ लोगों ने एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की. इसके बाद सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी, थानाध्यक्ष अमरेंद्र झा की टीम ने गिरोह को पकड़ा. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं, उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही सभी पकड़े जायेंगे.
इस तरह हुआ खुलासा
ठगों के पीछे लगी पुलिस काे पता चला कि गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति को नौकरी देने के नाम पर फिर झांसा दे रहा है़ उससे जालसाज नौकरी देने के नाम पर 80 हजार रुपये ऐंठ रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी और मौके पर ही चारों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रमोशन के साथ मनचाही पोस्टिंग भी : यह गिरोह रेलवे, बैंक, शिक्षक आदि की नौकरी लगाने का दावा करते थे और पैसा देने पर तुरंत ही नियुक्ति पत्र भी दे देते थे. इसके साथ ही गिरोह के सदस्य सरकारी नौकरी करनेवालों को प्रमोशन व मनचाही पोस्टिंग का भी झांसा देते थे. विभागों में नियुक्ति के लिए एक से चार लाख तक की मोटी रकम वसूलते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें