पटना / काठमांडू : अपने दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विश्व प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की और मत्था टेका. मंदिर में पूजा के बाद नीतीश कुमार ने नेपाल के मधेसी नेताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा किया. नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल से भारत का बेटी रोटी का रिश्ता रहा है और इस रिश्ते को कायम रखना बहुत जरूरी है. नीतीश कुमार को नेपाली कांग्रेस के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे.
नीतीश कुमार ने मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान के विजिटिंग रजिस्टर में लिखा कि पशुपति नाथ का दर्शन करने का सौभाग्य मैं मानता हूं मैं कामना करता हूं कि पूरे विश्व में मानव जाति के बीच शांति और सदभाव कायम रहे और मैं भगवान भोले से यही प्रार्थना करता हूं. नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा में यह भी कहा है कि नेपाल भारत की एक समृद्ध चाहत है. पहले दिन अपने कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री केपी ओली से बातचीत और मुलाकात की. नीतीश कुमार ने मुलाकात में नेपाल की खुली सीमाओं पर चर्चा करने के साथ पीएम ओली से अनुरोध किया कि काठमांडू से पटना की सीधी हवाई उड़ान भी शुरू कराई जाये. इस बातचीत में नेपाल के नेताओं ने नीतीश कुमार को बिहार को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया.
नीतीश ने नेपाल यात्रा में जल प्रबंधन के साथ नेपाल की नदियों से बिहार में आने वाली बाढ़ पर चर्चा करते हुए भारत नेपाल संबंधों के नयी ऊंचाइयों पर बल दिया. गौरतलब हो कि नीतीश कुमार ने इस यात्रा के दौरान हाइडल प्रोजेक्ट के लिये सप्तकोसी पर हाइडेम बनाने का भी प्रस्ताव रखा.