7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के नीचे से ट्रैक कर रहा था पार: शॉर्टकट के चक्कर में छात्र की हो गयी मौत

पटना : पटना जंकशन जीआरपी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे रेल पटरी से गुजरने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र नीतेश कुमार के दोनों पैर कट गये और लहूलुहान की स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी […]

पटना : पटना जंकशन जीआरपी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे रेल पटरी से गुजरने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र नीतेश कुमार के दोनों पैर कट गये और लहूलुहान की स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया.
वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत ले जाने के क्रम में ही हो गयी थी. उसके पास से चंडी नालंदा के नेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का आइ कार्ड बरामद किया गया, जिससे उसकी पहचान हुई और परिजनों को भी सूचित किया गया. वह फोर्थ इयर में पढ़ रहा था. वह मूल रूप से बिहटा के मूसा पर का रहनेवाला है, लेकिन कंकड़बाग कांटी फैक्टरी रोड में मकान किराये पर लेकर रहता था.
बताया जाता है कि नीतेश की तबीयत खराब थी और वह बिहटा स्थित अपने घर जाने के लिए निकला था. इस संबंध में उसने फोन कर अपने पिता व कृषक अशोक सिंह को जानकारी दी थी. इसी दौरान वह चिरैयाटांड़ पुल के नीचे लगी मालगाड़ी के बीच से पटरी पार कर जा रहा था.
इसी बीच मालगाड़ी चल निकली और उसके पांव कट गये. घटना की सूचना मिलने पर पांच से दस मिनट के अंदर ही जीआरपी की टीम वहां पहुंच गयी और किसी तरह से इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. इधर पुलिस की सूचना पर परिजन जीआरपी पहुंच गये थे और छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें